OLA की फ्यूचर फैक्ट्री को मिला बड़ा सम्मान; इन5 5 प्रोजेक्ट्स में मिले गोल्ड अवॉर्ड्स
ओला इलेक्ट्रिक की फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से वूमन-रन है. ये महिलाएं रूरल बैकग्राउंड से आती हैं, जो फैक्ट्री की पेंट शॉप, मोटर शॉप, जनरल असेंबली लाइन, बैटरी शॉप और वेल्डिंग शॉप पर काम करती हैं.
देश की दिग्गज ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने एक लैंडमार्क हासिल किया है. कंपनी की फ्यूचर फैक्ट्री (Ola Electric Futurefactory), जहां पूरी वर्कफोर्स महिलाएं हैं, को 49वें इंटरनेशनल कन्वेंशन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स (ICQCC) में 5 गोल्ड अवॉर्ड मिले हैं. ये आयोजन नवंबर 2024 को श्रीलंका में हो रहा था. इसमें 14 अलग-अलग देशों से एक ही पीयर्स के साथ मुकाबला हुआ, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक की फ्यूचर फैक्ट्री को 5 गोल्ड अवॉर्ड मिले. इस माइलस्टोन ने ओला इलेक्ट्रिक को देश की पहली ईवी मैन्युफैक्चर्र बना दिया है, जिसे ये सम्मान मिला है.
महिलाएं चलाती हैं फ्यूचर फैक्ट्री
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से वूमन-रन है. ये महिलाएं रूरल बैकग्राउंड से आती हैं, जो फैक्ट्री की पेंट शॉप, मोटर शॉप, जनरल असेंबली लाइन, बैटरी शॉप और वेल्डिंग शॉप पर काम करती हैं. परियोजनाओं में ऐसे समाधान प्रदर्शित करना शामिल है जो लागत दक्षता, गुणवत्ता और सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाने में योगदान करते हैं - जो समावेशिता और स्थिरता पर कंपनी के फोकस को दर्शाता है
ओला के प्रवक्ता ने कही ये बात
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए ओला के एक प्रवक्ता ने कहा कि ICQCC में यह सम्मान हमारे फ्यूचरफैक्ट्री में ईवी क्रांति के शीर्ष पर हमारी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ उत्कृष्टता की हमारी निरंतर खोज का एक प्रमाण है. यह सशक्तिकरण के साथ नवाचार के मिश्रण और परिचालन-भारी ऑटोमोटिव शॉप फ्लोर पर नए मानक स्थापित करने के हमारे लोकाचार को दर्शाता है, जहां पारंपरिक रूप से पुरुषों का वर्चस्व है.
इन प्रोजेक्ट्स को मिले अवॉर्ड
TRENDING NOW
Paint Shop - इस परियोजना में नवीन अनुकूलन रणनीतियों का प्रदर्शन शामिल था जिससे परिचालन लागत को कम करने में मदद मिली.
Motor Division - परियोजना ने सीओपीक्यू (खराब गुणवत्ता की लागत) को कम करके उत्पाद प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में हमारे प्रयासों पर प्रकाश डाला.
General Assembly - टीम ने फ्रंट फोर्क सब-असेंबली प्रक्रिया में क्षमता बढ़ाकर कुशलतापूर्वक टाइम-टू-मार्केट को गति दी.
Battery Shop - इस प्रोजेक्ट के जरिए बैटरी पैक को बूस्ट देने पर फोकस करना था ताकि कस्टमर डिमांड के चलते प्रोडक्टिविटी में और सुधार हो.
Weld Shop - इस परियोजना ने परिचालन दक्षता बढ़ाने और वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करने के लिए रोबोटिक्स थ्रूपुट में सुधार को प्राथमिकता दी.
कहां स्थित है ओला फ्यूचर फैक्ट्री
बता दें कि ओला की फ्यूचर फैक्ट्री तमिलनाडु की कृष्णगिरी में स्थित है. ये भारत का सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड और ऑटोमेटेड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. इस प्लांट में बेस्ट इन क्लास OLA S1 स्कूटर्स का प्रोडक्शन होता है. इसके अलावा व्हीकल कंपोनेन्ट्स जैसे बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम भी बनाए जाते हैं.
08:11 AM IST