NTPC Green IPO Subscription Status: पहले दिन खरीदने को टूटे निवेशक, मार्केट की छुट्टी के बीच भी है पैसा लगाने का मौका
NTPC Green IPO Subscription Status: आईपीओ को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऑफर को शेयर बिक्री के पहले दिन 33 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, वहीं, रिटेल कैटेगरी में इशू पूरा भर गया. इस कैटेगरी में 1.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
NTPC Green IPO Subscription Status: पावर PSU कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy के आईपीओ का मंगलवार (19 नवंबर) को पहला दिन था. आईपीओ को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऑफर को शेयर बिक्री के पहले दिन 33 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, वहीं, रिटेल कैटेगरी में इशू पूरा भर गया. इस कैटेगरी में 1.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
NTPC Green IPO Subscription Status: Day 1
NTPC Green IPO के एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को मंगलवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 33 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. NSE के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री के तहत 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 19,46,53,968 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RRI) की श्रेणी में 1.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 15 प्रतिशत अभिदान मिला. इसके पहले NTPC Greent Energy ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
क्या छुट्टी के दिन लगा सकते हैं पैसा?
आज बुधवार को शेयर बाजार बंद हैं, ऐसे में अगर ऐसे सवाल हैं कि आज आईपीओ में पैसे डाल सकते हैं या नहीं, तो हां बाजार की छुट्टी के दिन भी आप आईपीओ में पैसा डाल सकते हैं. निवेशक जिस भी ऐप या वेबसाइट के जरिए निवेश करते हैं, वहां से आईपीओ के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं, आईपीओ में पैसा डालने पर वो अमाउंट लॉक हो जाता है और अलॉटमेंट वाले दिन ऐप्लिकेशन प्रोसेस होता है. अगर आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो आपके पैसे कट जाते हैं. अगर शेयर नहीं मिलता है तो आपके पैसे रिफंड आ जाते हैं.
NTPC Green IPO Details
TRENDING NOW
आईपीओ के तहत 10,000 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से ताजा निर्गम है. इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है. IPO के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है. यह 19 नवंबर को खुला और 22 नवंबर तक आवेदन दिये जा सकेंगे. मिनिमम लॉट साइज 138 शेयरों का होगा, यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को मिनिमम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा.
NTPC Green IPO: Should you subscribe?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में जो निवेशक पैसा लगाना चाहते हैं वो लगाएं लेकिन 3 सालों का लॉन्ग टर्म नजरिया लेकर चलें. लिस्टिंग गेन का नजरिया बहुत नहीं है, बन जाए तो अच्छी बात है, लेकिन इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह है. कंपनी की 2027 तक जो कैपेसिटी बढ़ेगी, उसके हिसाब से ये अगले 3 सालों में डबल हो सकता है.
09:17 AM IST