Stock Market Closed Today: BSE, NSE पर आज नहीं होगी ट्रेडिंग, महाराष्ट्र में Assembly Election Voting के चलते बाजार बंद
Stock Market Closed Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पिछले हफ्ते को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया था.
Stock Market Closed Today: भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार (20 नवंबर) को ट्रेडिंग के लिए बंद हैं. आज बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के तहत आज महाराष्ट में वोटिंग है, जिसके चलते स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE बंद रहेंगे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पिछले हफ्ते को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया था. एनएसई ने कहा, “एक्सचेंज अधिसूचित करता है कि 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण कारोबारी अवकाश रहेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे. मौजूदा विधानसभा 26 नवंबर को भंग होगी. राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिये कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं. राकांपा (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी-अपनी पार्टियों के लिए लोगों का वोट हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाजपा महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और राकांपा ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (उबाठा) 95 और राकांपा (एसपी) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं. शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं. वहीं, राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.
07:48 AM IST