Stock Market Holiday, 2nd October: NSE-BSE पर आज नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब खुलेंगे बाजार
Stock Market Holiday, 2nd October: भारतीय शेयर बाजारों में आज बुधवार (2 अक्टूबर, 2024) को ट्रेडिंग नहीं होगी. बाजार आज कारोबार के लिए नहीं खुलेंगे, क्योंकि आज देशभर में गांधी जयंती के लिए नेशनल हॉलिडे है.
Stock Market Holiday, 2nd October: भारतीय शेयर बाजारों में आज बुधवार (2 अक्टूबर, 2024) को ट्रेडिंग नहीं होगी. बाजार आज कारोबार के लिए नहीं खुलेंगे, क्योंकि आज देशभर में गांधी जयंती के लिए नेशनल हॉलिडे है. इस कारण से National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) कारोबार के लिए बंद रहेंगे.
आज इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटी ट्रेडिंग तो बंद रहेगी ही इसके साथ-साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी दोनों सेशन की ट्र्रेडिंग नहीं होगी. बाजार अब 3 अक्टूबर, गुरुवार को खुलेंगे. जिस दिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी.
BSE, NSE Upcoming Holiday 2024
अब अगर इक्विटी और कमोडिटी बाजार में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट देखें तो बाजार इन तारीखों पर बंद रहेंगे-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NSE, BSE Holidays:
1 नवंबर (शुक्रवार)- दीवाली
15 नवंबर (शुक्रवार)- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर (बुधवार)- क्रिसमस
MCX Holidays:
1 नवंबर (शुक्रवार)- दीवाली- पहला सेशन बंद रहेगा.
15 नवंबर (शुक्रवार)- गुरु नानक जयंती- पहला सेशन बंद रहेगा.
25 दिसंबर (बुधवार)- क्रिसमस
कल कैसा रहा था कारोबारी दिन?
स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. तेल एवं गैस और दैनिक उपयोग का उपभोक्ता सामान बनाने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 33.49 अंक के मामूली नुकसान में रहा.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,266.29 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 84,648.40 अंक तक गया जबकि नीचे में 84,098.94 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 13.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 25,796.90 अंक पर बंद हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में नरम रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार तीसरा सत्र रहा. इन तीन सत्रों में सेंसेक्स ने कुल 1,570 अंक यानी करीब दो प्रतिशत और निफ्टी ने 419 अंक यानी 1.6 प्रतिशत का नुकसान उठाया है. चीन में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए पैकेज घोषित होने के बाद से भारतीय बाजारों में गिरावट है.
07:57 AM IST