Stock Market Christmas Holidays 2024: दुनियाभर के शेयर बाजार बंद, NSE-BSE पर भी आज नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग
Stock Market Christmas Holidays 2024: स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर बुधवार को इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटी लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग और सेटलमेंट नहीं होगा. साथ ही कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे.
Stock Market Christmas Holidays 2024: घरेलू शेयर बाजार आज बुधवार (25 दिसंबर) को बंद हैं. आज क्रिसमस के मौके पर बाजार ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे. भारतीय घरेलू शेयर बाजारों के साथ दुनियाभर के बाजारों में भी आज ट्रेडिंग नहीं होगी. यूके, यूएस, यूरोप के बाजार बंद रहेंगे.
स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर बुधवार को इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटी लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग और सेटलमेंट नहीं होगा. साथ ही कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. कमोडिटी बाजार में सुबह और शाम दोनों ही ट्रेडिंग सेशन के लिए बाजार बंद रहेंगे. साथ ही एग्री कमोडिटी एक्सचेंज- नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज भी क्लोज रहेगा.
Stock Market Holidays 2025
क्रिसमस की ये छुट्टी इस साल की बाजार की आखिरी छुट्टी है. इसके बाद अगले साल की छुट्टियों के कैलेंडर पर नजर डालें तो अब अगली छुट्टी सीधे फरवरी में पड़ेगा. NSE की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट को देखें तो छुट्टियों की लिस्ट कुछ ऐसी है-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
26 फरवरी, बुधवार- महाराष्ट्र
14 मार्च, शुक्रवार- होली
31 मार्च, सोमवार- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)
10 अप्रैल, गुरुवार- श्री महावीर जयंती
14 अप्रैल, सोमवार- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल, शुक्रवार- गुड फ्राइडे
1 मई, गुरुवार- महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त, शुक्रवार- स्वंतत्रता दिवस
27 अगस्त, बुधवार- गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर- गुरुवार- महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
21 अक्टूबर, मंगलवार- दीवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर, बुधवार- दीवाली बलिप्रतिपदा
5 नवंबर- बुधवार- प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबर, गुरुवार- क्रिसम
कल बाजार में क्या हुआ?
अगर मंगलवार के कारोबार की बात करें तो स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 67 अंक के नुकसान में रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच सॉलिड ट्रिगर्स के अभाव में निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 67.30 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 142.38 अंक तक नीचे आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.80 अंक यानी 0.11 प्रतिशत नुकसान के साथ 23,727.65 अंक पर बंद हुआ.
09:00 AM IST