Stock Market Holiday: शेयर बाजार में इन 2 दिनों पर नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने दिया अपडेट
Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया है.
Stock Market Holiday: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट है. नवंबर के महीने में पहले ही बाजार में एक दिन ट्रेडिंग बंद रहने वाली थी. अब एक और छुट्टी का ऐलान हो गया है. दरअसल, अब 20 नवंबर को स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी. इस दिन बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के चलते महाराष्ट्र के जिलों में वोटिंग होगी, जिसके चलते किसी भी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया है. एनएसई ने कहा, “एक्सचेंज अधिसूचित करता है कि 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण कारोबारी अवकाश रहेगा.” BSE सेंसेक्स भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है.
कहां-कहां बंद रहेंगे बाजार?
BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) सुबह 9 से 5 बजे के सेगमेंट में कारोबार के लिए बंद रहेंगे, जिससे कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सेगमेंट्स में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.
कब-कब बंद रहेंगे बाजार?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जैसाकि हमने बताया 20 नवंबर (बुधवार) को तो स्टॉक मार्केट की छुट्टी रहेगी ही, इसके पहले भी एक हॉलिडे पड़ रहा है. 15 नवंबर (शुक्रवार) को भी छुट्टी रहने वाली है. इस दिन श्री गुरु नानक देव की जयंती है और प्रकाश गुरुपर्ब मनाया जाएगा. इसके बाद अगली छुट्टी 25 दिसंबर को पड़ेगी जब मिडवीक सेशन में बाजार एक बार फिर बंद रहेंगे. इस तारीख पर क्रिसमस के सेलिब्रेशन के लिए बाजार बंद रहेंगे.
इसके पहले अभी 1 नवंबर को भी बाजार दिवाली लक्ष्मी पूजन के लिए बंद थे, हालांकि, परंपरा के अनुसार ये मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 1 घंटे खुले थे. तो कुल मिलाकर, नवंबर, 2024 में बाजार कुल 3 छुट्टियां मना रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे. मौजूदा विधानसभा 26 नवंबर को भंग होगी.
05:52 PM IST