Stock Market Closed: आज शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब शुरू होगा कारोबार
Stock Market Closed: BSE की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट कारोबार के लिए बंद रहेंगे. इसके बाद 18 जुलाई, गुरुवार को बाजार अपने समय पर सुबह 09:15 पर खुलेंगे. इस दिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी होगी.
Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (16 जुलाई) को बंद हैं. इस दिन देशभर में मुहर्रम मनाया जा रहा है, जिसके चलते आज NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) बंद हैं. स्टॉक एक्सचेंजेज की Holidays List 2024 के मुताबिक पहले ही अपडेट आ चुका था कि 17 जुलाई, 2024 को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.
कहां नहीं होगी ट्रेडिंग?
BSE की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट कारोबार के लिए बंद हैं. इसके बाद 18 जुलाई, गुरुवार को बाजार अपने समय पर सुबह 09:15 पर खुलेंगे. इस दिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी होगी. इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह के सेशन में कारोबार नहीं होगा, लेकिन शाम 5 बजे वाले सेशन में ट्रेडिंग शुरू होगी और रात 11:30/11:55 बजे तक चलेगी.
आगे कब-कब बंद रहेंगे स्टॉक मार्केट (Stock Market Holidays List)
15 अगस्त, 2024: स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर, 2024: गांधी जयंती
1 नवंबर, 2024: दीवाली
15 नवंबर, 2024: गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर, 2024: क्रिसमस
कल कैसा रहा बाजार में कारोबार?
TRENDING NOW
मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती दिखी. सेंसेक्स-निफ्टी अपने नए रिकॉर्ड हाई पर भी गए, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आई. इसके बाद बाजार सपाट ही बंद हुए. निफ्टी ने 24,661 का नया हाई बनाया था. सेंसेक्स ने 80,898 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. क्लोजिंग में निफ्टी 26 अंक चढ़कर 24,613 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 80,716 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 59 अंक गिरकर 52,396 पर बंद हुआ. Coal India, Hindustan Unilever, BPCL और Tata Consumer Products निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, Shriram Finance, Dr Reddy Laboratories, Kotak Bank और Ultratech Cement में गिरावट आई.
08:11 AM IST