15 दिनों में कमाई कराने वाले 3 Stocks, जानें टारगेट और कल रखें नजर
Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी के मामूली संकेत मिले हैं. ट्रेडर्स को संभल कर पोजिशन लेने की जरूरत है. अगले 15 दिनों के लिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने इन 3 स्टॉक्स को चुना है.
Stocks to BUY for 15 days.
Stocks to BUY for 15 days.
Stocks to BUY: बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है जिसके कारण बाजार बंद है. मंगलवार को बाजार में कारोबार के दौरान जोरदार रैली दिखी थी. एक समय निफ्टी 300 अंक से अधिक मजबूत हो गया था, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में बियर्स हावी हो गए. आखिरकार 65 अंकों की मजबूती के साथ निफ्टी 23518 पर बंद हुआ. बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. इस मार्केट में एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Indian Hotels Share Price Target
Indian Hotels का शेयर 754 रुपए पर है. इस स्टॉक में 745-752 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 812 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 732 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 19 नवंबर को इंट्राडे में इस स्टॉक ने 760 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3 फीसदी, दो हफ्ते में 13 फीसदी और एक महीने में 10 फीसदी का उछाल आया है.
Aurobindo Pharma Share Price Target
Aurobindo Pharma का शेयर 1250 रुपए पर है. इस स्टॉक में 1234-1246 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 1300 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 1228 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1592 रुपए का है जबकि लो 959 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2 फीसदी, दो हफ्ते में 10 फीसदी और एक महीने में 15 फीसदी का करेक्शन आया है.
Havells Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Havells India का शेयर 1632 रुपए पर है. इस स्टॉक में 1617-1633 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 1777 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 1585 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2105 रुपए का है जबकि लो 1273 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है जबकि एक महीने में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:05 AM IST