55% टूट चुका है ₹70 वाला यह स्टॉक, निवेशकों के 38000 करोड़ रुपए डूबे
OLA Electric ने अपने निवेशकों का काफी नुकसान कराया है. अपने हाई से यह शेयर 55% फिसल चुका है. इस गिरावट में निवेशकों के 38000 करोड़ रुपए डूब गए.
OLA Electric Share Price.
OLA Electric Share Price.
हालिया लिस्टेड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने निवेशकों का काफी नुकसान किया है. अपने हाई से यह शेयर 55% टूट चुका है. इस गिरावट में निवेशकों के 38000 करोड़ रुपए डूब गए. मंगलवार को यह शेयर 70 रुपए (Ola Electric Share Price) पर बंद हुआ. 20 अगस्त को यह शेयर 157 रुपए तक पहुंच गया था जो इसका लाइफ हाई है. फिलहाल यह शेयर अपने ऑल टाइम लो पर है.
76 रुपए पर आया था OLA Electric का आईपीओ
अगस्त 2024 में OLA Electric का 76 रुपए पर आईपीओ आया था. 9 अगस्त को इसकी फ्लैट लिस्टिंग हुई थी और उसके बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी और 20 अगस्त को यह डबल से ज्यादा हो गया और 157 रुपए तक पहुंच गया था. कंपनी का मार्केट कैप ऑल टाइम हाई पर करीब 69,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था, जो कम होकर 31,000 करोड़ रुपए पर ही रह गया है. ऐसे में निवेशकों के 38000 करोड़ रुपए डूब गए.
ग्राहकों की शिकायत लगातार बनी हुई है
कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह खराब सर्विस और प्रोडक्ट क्वालिटी को लेकर लगातार ग्राहकों की ओर से आने वाली शिकायतों को माना जा रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के एक ग्राहक ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि मुझे गाड़ी खरीदे हुए करीब चार महीने का समय हो गया है. बीते दो महीने गाड़ी में समस्याएं आ रही हैं. एक महीने में तीन बार ब्रेक शू खराब हो चुके हैं. सर्विस काफी खराब है. कभी पहले दिन नंबर नहीं आता है. अन्य ग्राहकों ने बताया कि गाड़ी में सॉफ्टवेयर, बैटरी और टायर जाम जैसी कई अन्य समस्याएं भी हैं.
कस्टमर्स ओला बाइक की सर्विस से खुश नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाराणसी में वकील विशाल ने कहा कि Ola Electric की S1 Air मेरे पास है. गाड़ी को खरीदे एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बैटरी तीन बार खराब हो चुकी है. इसमें सॉफ्टवेयर को लेकर काफी समस्याएं हैं. ये क्रैश हो जाते हैं, जिसके कारण गाड़ी हैग हो जाती है. लोकल मैकेनिक इसे ठीक नहीं कर सकते हैं. इस कारण बार-बार सर्विस सेंटर पर ले जाना बोता है. आगे कहा कि सर्विस सेंटर पर एक बार गाड़ी ले जाने के बाद कम से कम एक हफ्ते से लेकर महीने तक स्कूटर वहां खड़ा रहता है.
Q2 का रिजल्ट भी कमजोर रहा
इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में गिरावट की एक वजह कंपनी का लगातार नुकसान में होना है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 495 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज किया था. इस दौरान कंपनी का आय 1,214 करोड़ रुपए रही थी. इससे पहले की तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून की अवधि में ओला इलेक्ट्रिक की आय 1,644 करोड़ रुपए रही थी. इस दौरान कंपनी को 347 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.
04:56 PM IST