सबसे ज्यादा ई-स्कूटर बेचने वाली कंपनी ने खोला 450वां सर्विस सेंटर; पेश किया नया पोर्टेबल चार्जर, जानें कीमत
OLA Electric Open 450th Service Centre: कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ग्राहकों को शिकायतें करते हुए देखा गया है लेकिन अब कंपनी इन शिकायतों को दूर करने के लिए लगातार सर्विस सेंटर खोलने पर फोकस कर रही है.
OLA Electric Open 450th Service Centre: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी OLA Electric ने अपना बिजनेस एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपना सर्विस सेंटर खोल दिया है. बता दें कि देश में ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं लेकिन लोगों को स्कूटर को लेकर काफी शिकायतें रहती हैं. कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ग्राहकों को शिकायतें करते हुए देखा गया है लेकिन अब कंपनी इन शिकायतों को दूर करने के लिए लगातार सर्विस सेंटर खोलने पर फोकस कर रही है. कंपनी ने हाल ही में प्रयागराज के फाफामऊ में अपना सर्विस सेंटर खोला है.
600 सर्विस नेटवर्क खोलने पर जोर
कंपनी का फोकस D2C सेल्स और सर्विस नेटवर्क बढ़ाने पर जोर है. इसी सिलसिले में कंपनी ने 450वां सर्विस नेटवर्क को खोला है. इसके अलावा कंपनी का फोकस अप्रैल के अंत तक 400-600 सर्विस नेटवर्क खोलने का है. कंपनी का ग्राहकों को वादा है कि ज्यादा से ज्यादा देश में सर्विस नेटवर्क खोले जाएं.
फ्री स्कूटर हेल्थ चेकअप की भी सुविधा
ओला इलेक्ट्रिका का लक्ष्य देश में सर्विस सेंटर के फुटप्रिंट्स को बढ़ाना है. कंपनी का कहना है कि बिक्री के बाद ग्राहकों को दूसरी सर्विस देने के लिए ये सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं. इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने ऑल डे फ्री स्कूटर हेल्थ चेकअप की भी शुरुआत की है. ये हेल्थ चेकअप OLA S1 के मालिकों को मिलेगी, जो प्रयागराज में रह रहे हैं.
एक्सटेंडेंड वारंटी जैसे स्कीम भी लागू
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस सर्विस सेंटर के अलावा कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर 8 साल/80,000 किमी की एक्सटेंडेंड वारंटी की भी सुविधा दी है. इस पर कोई एक्सट्रा कॉस्ट नहीं लगेगी. कंपनी का मानना है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देकर ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के एडॉप्टेशन को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को बूस्ट करने का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 3kw का पोर्टेबल चार्जर को भी पेश किया और इसे 30,000 रुपए की कीमत से खरीदा जा सकता है.
11:15 AM IST