इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही इस कंपनी के आगे नहीं टिकेगा कोई; जून में बेच डाली 36716 यूनिट्स
OLA Electric Sales June 2024: जून में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स का आंकड़ा दर्ज किया है. कंपनी ने एक बार फिर एक ही महीने में 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल दर साल कंपनी ने 107 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
OLA Electric Sales June 2024: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक और मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने हाल ही में जून महीने की सेल्स का आंकड़ा जारी किया है. जून में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स का आंकड़ा दर्ज किया है. कंपनी ने एक बार फिर एक ही महीने में 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल दर साल कंपनी ने 107 फीसदी की बढ़त हासिल की है. वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) के मुताबिक, कंपनी ने जून में 36,716 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया है. कंपनी अपनी शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बढ़त बनाए हुए है.
46 फीसदी का मार्केट शेयर
कंपनी ने जून में बेहतरीन और रिकॉर्ड सेल्स कर मार्केट शेयर को भी बढ़ाया है. अब कंपनी का मार्केट शेयर 46 फीसदी हो गया है. इसके अलावा FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. जून 2024 की खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 1.08 लाख यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन कराया है.
2.28 लाख से ज्यादा यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन
इतना ही नहीं, कैलेंडर ईयर 2024 में कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 2 लाख यूनिट्स के पार कर गया है. ऐसा करने वाली ये देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी हो गई है. 2024 में अभी तक कंपनी ने 2.28 लाख से ज्यादा यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करा दिया है.
OLA के स्कूटर की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
OLA S1 Air - ₹1,04,999
OLA S1 Pro - ₹1,29,999
8 साल की वारंटी
कंपनी के स्कूटर की खास बात ये है कि ये सभी प्रोडक्ट्स पर 8 साल या 80 हजार किमी की वारंटी देती है. ये इकलौती ऐसी कंपनी है, जो बैटरी पर इतने साल की वारंटी देती है और इसके लिए कुछ अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ता. हालांकि ग्राहक एड ऑन वारंटी का भी ऑप्शन ले सकते हैं.
10:39 AM IST