OLA के स्कूटर हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते, जानिए अब मिल रहे हैं कितने रुपये में
Ola Electric ने सोमवार को अपने एंट्री लेवल स्कूटर S1 X की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कटौती की है. कीमतों में ये कटौती सभी वेरिएंट में की गई है.
Ola Electric ने सोमवार को अपने एंट्री लेवल स्कूटर S1 X की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कटौती की है. कीमतों में ये कटौती सभी वेरिएंट में की गई है. OLA S1 X को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, जिसकी प्राइस रेंज 79,999 रुपये से लेकर 1,09,999 रुपये के बीच रखी गई. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी के एंट्री-लेवल स्कूटर की कीमतें तत्काल प्रभाव से कम कर दी गई हैं, जिसकी डिलीवरी अगले सप्ताह शुरू होगी.
10 हजार रुपये तक सस्ता हुआ स्कूटर
OLA S1 X तीन बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 2 kWh, 3 kWh, और 4 kWh शामिल है. 2 kWh वाले की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, वहीं 3 kWh वाले मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि 4 kWh वाले की कीमत 99,999 रुपये तय की गई है. 2 kWh और 4 kWh वाले मॉडल की कीमतों में 10 हजार रुपये रुपये की कटौती देखी गई है, जबकि 3 kWh वाले मॉडल की कीमतों में 5 हजार रुपये की कटौती हुई है.
Ready. Set. Switch. To the Ola S1 X. Make it yours, starting at an introductory price of ₹69,999. pic.twitter.com/hIYBrq8vXW
— Ola Electric (@OlaElectric) April 15, 2024
पहले क्या थी कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
OLA S1 X ने लॉन्च के समय 2 kWh वाले स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये, 3 kWh वाले स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये और 4 kWh वाले स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये तय की थी, जिसमें अब 10 हजार रुपये तक की कटौती की गई थी.
खंडेलवाल ने कहा कि हमें लगता है कि भारत को और भी बहुत कुछ चाहिए. भारत को एक ऐसी कीमत की जरूरत है जिस पर वे (कंज्यूमर्स) EV को अपना सकें. एक औसत स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये है, उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने प्रतिक्रिया दी है कि जब कीमतें पेट्रोल स्कूटर की कीमत पर होंगी तो वे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सोचेंगे.
04:58 PM IST