अब इससे सस्ता नहीं मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! Flipkart पर फेस्टिव ऑफर, ₹50000 से भी कम कीमत
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लैक्ट्रिक्स ईवी हाई स्पीड को मात्र 43,749 रुपए में खरीद सकते हो. हालांकि इसके लिए कस्टमर को बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) के लिए भुगताना करना होगा.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Lectrix EV ने अपने इलेक्ट्रिक पर भारी छूट ऑफर की है. कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अबतक सबसे कम प्राइस पर मिल रहा है. कंपनी ने फेस्टिव ऑफर जारी करते हुए अपने हाई स्पीड लैक्ट्रिक्स ईवी को 50000 रुपए से भी कम कीमत पर पेश करने का ऑफर जारी किया है. हालांकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को अब फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लैक्ट्रिक्स ईवी हाई स्पीड को मात्र 43,749 रुपए में खरीद सकते हो. हालांकि इसके लिए कस्टमर को बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) के लिए भुगताना करना होगा. लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र 43749 रुपए में मिल रहा है.
सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज
कंपनी ने बताया कि ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए ही है और सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इससे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी इंडस्ट्री में नहीं मिलेगा. कंपनी का कहना है कि Battery As A Service के जरिए ग्राहकों को मन की शांति मिलती है. जितनी बैटरी की खपत हो, उतना ही खर्च करना पड़ता है.
लैक्ट्रिक्स ईवी के हाई स्पीड स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 50 kmph है. इसके अलावा 3-4 घंटे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज भी हो जाता है. वहीं इस पर लाइफटाइम बैटरी वारंटी मिलती है.
Flipkart पर उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि कंपनी के कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. हालांकि इनकी कीमत 49,999 रुपए है लेकिन अगर इनको खरीदने के लिए कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. जिसके बाद ये स्कूटर ग्राहकों 43749 रुपए में भी मिल सकता है.
अगर ग्राहकों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी के साथ खरीदना है तो इसकी वास्तविक कीमत चुकानी होगी. बिना बैटरी के स्कूटर खरीदना है तो बैटरी को सर्विस के तौर पर लेना होगा, जिसके बाद इसकी कीमत 50,000 के करीब हो जाती है.
01:34 PM IST