Air India ने विदेशी धरती पर कैंसिल की उड़ान! 2 दिन से एयरपोर्ट पर पैसेंजर हुए परेशान
Air India Phuket Flight: थाइलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट के तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल हो गई. इसके चलते करीब 80 पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Air India Phuket Flight: थाइलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट के तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल हो गई. इसके चलते करीब 80 पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. 16 नवंबर की रात Air India की फ्लाइट संख्या AI377 को फुकेत से दिल्ली आना था. ये फ्लाइट रात में आने वाली थी. हालांकि, तकनीकी खराबी के चलते पहले विमान को 6 घंटे देरी से उड़ाने का ऐलान किया गया, जिसके बाद से बोर्डिंग का प्रोसेस शुरू किया गया. फिर 1 घंटे के बाद फ्लाइट को कैंसि करके सभी पैसेंजर्स को वापस उतार लिया गया.
फुकेत में कैंसिल हुई एयर इंडिया की फ्लाइट
सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर की रात में हुए इस मामले में करीब 80 पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि 16 नवंबर को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की वजह से विमान को उड़ाया नहीं गया था. इसके बाद 17 नवंबर को एक बार फिर से विमान को उड़ाने की कोशिश की गई.
40 पैसेंजर्स अभी फंसे
17 नवंबर को एक बार फिर से विमान में कुछ टेक्निकल इश्यू आ गया, जिसके चलते करीब 2 घंटे बाद विमान को वापस से फुकेत एयरपोर्ट (Phuket Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. एयर इंडिया के विमान ठीक नहीं होने के कारण पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई. मामले पर अभी तक एयर इंडिया की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि सभी पैसेंजर्स के स्टे का इंतजाम किया गया और सभी को रिंबरसमेंट दिया जाएगा. इसमें से कुछ पैसेंजर्स को वापस भेज दिया गया है. अभी भी 35-40 पैसेंजर्स फुकेत में फंसे हैं, जिन्हें आज शाम की फ्लाइट से वापस रवाना किया जाएगा.
05:09 PM IST