Air India ने विदेशी धरती पर कैंसिल की उड़ान! 2 दिन से एयरपोर्ट पर पैसेंजर हुए परेशान
Air India Phuket Flight: थाइलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट के तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल हो गई. इसके चलते करीब 80 पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Air India Phuket Flight: थाइलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट के तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल हो गई. इसके चलते करीब 80 पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. 16 नवंबर की रात Air India की फ्लाइट संख्या AI377 को फुकेत से दिल्ली आना था. ये फ्लाइट रात में आने वाली थी. हालांकि, तकनीकी खराबी के चलते पहले विमान को 6 घंटे देरी से उड़ाने का ऐलान किया गया, जिसके बाद से बोर्डिंग का प्रोसेस शुरू किया गया. फिर 1 घंटे के बाद फ्लाइट को कैंसि करके सभी पैसेंजर्स को वापस उतार लिया गया.
फुकेत में कैंसिल हुई एयर इंडिया की फ्लाइट
सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर की रात में हुए इस मामले में करीब 80 पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि 16 नवंबर को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की वजह से विमान को उड़ाया नहीं गया था. इसके बाद 17 नवंबर को एक बार फिर से विमान को उड़ाने की कोशिश की गई.
40 पैसेंजर्स अभी फंसे
17 नवंबर को एक बार फिर से विमान में कुछ टेक्निकल इश्यू आ गया, जिसके चलते करीब 2 घंटे बाद विमान को वापस से फुकेत एयरपोर्ट (Phuket Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. एयर इंडिया के विमान ठीक नहीं होने के कारण पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई. मामले पर अभी तक एयर इंडिया की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि सभी पैसेंजर्स के स्टे का इंतजाम किया गया और सभी को रिंबरसमेंट दिया जाएगा. इसमें से कुछ पैसेंजर्स को वापस भेज दिया गया है. अभी भी 35-40 पैसेंजर्स फुकेत में फंसे हैं, जिन्हें आज शाम की फ्लाइट से वापस रवाना किया जाएगा.
05:09 PM IST