मार्केट में आने वाला है नया e-Scooter; सिंगल चार्ज पर देगा 100 km की रेंज, इस दिन होगा लॉन्च
कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी 12 नवंबर को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. X-MEN 2.0 के नाम से कंपनी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्वदेशी कंपनी ZELIO Ebikes एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है. रोजमर्रा के काम करने और डेली कम्यूट के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया जा रहा है. कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी 12 नवंबर को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. X-MEN 2.0 के नाम से कंपनी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है. हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि ये एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो फुल रेंज पर 100 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है.
X-MEN की सफलता के बाद अब नया EV
कंपनी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN की अपार सफलता के बाद लाया जा रहा है. कंपनी ने ये भी बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे डेली कम्यूटिंग एक्सपीरियंस सुधरे. हालांकि नए वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिलिवरी एन्हांस फीचर्स और एफिशियंसी मिलेगी.
X-MEN 2.0 में क्या होगा खास?
अलग-अलग शहर में रहने वाले लोगों की ओर से आ रही डिमांड को देखते हुए X-MEN 2.0 को तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है. चाहे वो स्कूल स्टूडेंट हो, कॉलेज जाने वाले छात्र हो, ऑफिस कम्यूटर्स या दूसरे अर्बन ट्रैवलर्स हो.
12 नवंबर को लॉन्च होगा EV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ZELIO Ebikes के सभी डीलरशिप शोरूम पर उपलब्ध होगा. 12 नवंबर को स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा. उसी दौरान स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठेगा और कीमत का भी खुलासा होगा.
02:01 PM IST