UltraTech तैनात करेगी 100 से भी ज्यादा EV trucks, ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान
कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक ट्रक हैं, जिनके इस्तेमाल पर कंपनी अपना फोकस बढ़ा रही है. कंपनी ने ट्रांसपोर्ट सर्विस कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया है, जिसके तहत 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV Trucks) की तैनाती होगी.
देश की सबसे बड़ी सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट कंपनी अल्ट्राटेक (Ultratech) ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस्तेमाल का स्कैल और बढ़ाएगी. कंपनी ने बताया कि वो अपने लॉजिस्टिक ऑपरेशन्स में मटैरियल और प्रोडक्ट्स के मूवमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV Trucks) के इस्तेमाल को और बढ़ाएगी. बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक ट्रक हैं, जिनके इस्तेमाल पर कंपनी अपना फोकस बढ़ा रही है. कंपनी ने ट्रांसपोर्ट सर्विस कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया है, जिसके तहत 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV Trucks) की तैनाती होगी.
100 EV Trucks की तैनाती
मध्य प्रदेश में स्थित इसकी एकीकृत सीमेंट विनिर्माण इकाई धार सीमेंट वर्क्स से महाराष्ट्र में स्थित इसकी ग्राइंडिंग इकाई धुले सीमेंट वर्क्स तक प्रति माह 75,000 मीट्रिक टन क्लिंकर के परिवहन के लिए, जो एक राउंडट्रिप के लिए लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर है.
कार्बन उत्सर्जन कम करने पर फोकस
बता दें कि अल्ट्राटेक भारत की पहली सीमेंट कंपनी है जिसने इतनी लंबी लीड दूरी के लिए इस पैमाने पर इलेक्ट्रिक ट्रक तैनात किए हैं. अनुमान है कि जीवाश्म-ईंधन आधारित ट्रकों के स्थान पर इन इलेक्ट्रिक ट्रकों का उपयोग करके क्लिंकर के परिवहन से परिवहन उत्सर्जन को सालाना 17,000 मीट्रिक टन CO2 कम करने में मदद मिलेगी.
जनवरी 2024 में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि ईवी ट्रक्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाली ये योजना जनवरी 2024 में शुरू हो गई थी. जबकि जिसमें अल्ट्राटेक ने इस मार्ग पर क्लिंकर के परिवहन के लिए पांच इलेक्ट्रिक ट्रक पेश किए हैं. पायलट में चार्जिंग बुनियादी ढांचे की तैनाती के साथ-साथ ट्रक ड्राइवरों को गहन प्रशिक्षण प्रदान करना भी शामिल था.
अल्ट्राटेक अपने लॉजिस्टिक्स परिचालन में अधिक ईवी ट्रकों की तैनाती के लिए अतिरिक्त मार्गों का भी मूल्यांकन कर रहा है. अल्ट्राटेक ने कंपनी की दो अन्य विनिर्माण इकाइयों के बीच क्लिंकर के परिवहन के लिए एक समान मॉडल का उपयोग करके एक और पायलट संचालन करने का प्रस्ताव रखा है.
UltraTech का फ्यूचर प्लान
कंपनी का फ्यूचर प्लान 500 इलेक्ट्रिक ट्रक को जून 2025 तक तैनात करना है. सरकार के eFAST पहल के हिस्से के तौर पर कंपनी ने ये कदम उठाया है. यह 2021 में सीएनजी वाहनों, 2022 में एलएनजी वाहनों और 2024 में इलेक्ट्रिक ट्रकों के रूप में 'ग्रीन लॉजिस्टिक्स' पेश करने वाली भारत की पहली सीमेंट कंपनियों में से एक है. लॉजिस्टिक्स भागीदारों के साथ ठोस प्रयासों के माध्यम से, कंपनी के पास वर्तमान में अपनी कई विनिर्माण इकाइयों में उत्पादों और सामग्री के परिवहन के लिए 468 से अधिक सीएनजी ट्रक और 67 एलएनजी ट्रक कार्यरत हैं.
10:25 AM IST