₹60 के Wind Power Stock में लगा अपर सर्किट, 38% करेक्शन के बाद सरपट भागा
Suzlon Energy को लेकर मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया कि हालिया करेक्शन के बाद शेयर को एक्यूमुलेट करने का मौका है. 38% करेक्शन के बाद शेयर में 3 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है.
Suzlon Share Price Target 2025.
Suzlon Share Price Target 2025.
विंड पावर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 62 रुपए (Suzlon Share Price) पर पहुंच गया. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में अपर सर्किट लग रहा है और यह 54 रुपए से 8 रुपए उछल चुका है. ग्लोबल ऐनालिस्ट मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि इस स्टॉक में बड़ा करेक्शन आया है जिसके बाद वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव हो गई है. लॉन्ग टर्म का ग्रोथ इंटैक्ट है. ऐनालिस्ट ने रेटिंग को भी अपग्रेड किया है.
Suzlon Share Price Target
Suzlon Energy का शेयर सितंबर के महीने में 86 रुपए पर पहुंच गया था. उसके बाद शेयर में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और 13 नवंबर को यह शेयर 38% टूटकर 54 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. पिछले 3 दिनों से शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है और यह 15% उछल चुका है. मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी शेयर के लिए रेटिंग को इक्वलवेट से अपग्रेड कर Overweight कर दिया है. हालांकि, टारगेट प्राइस को 78 रुपए से घटाकर 71 रुपए कर दिया है.
Suzlon के शेयर में क्यों खरीद की सलाह
ऐनालिस्ट ने कहा कि Suzlon के शेयर में हाल-फिलहाल में जो करेक्शन आया है वह शेयर को एक्यूमुलेट करने का मौका है. विंड पावर सेक्टर का आउटलुक दमदार है. सुजलॉन एनर्जी के MOAT पर ब्रोकरेज को भरोसा है. लॉन्ग टर्म ग्रोथ इंटैक्ट है. हालांकि, FY25 के लिए सेल्स वॉल्यूम को 1.5 GW से घटाकर 1.3 GW कर दिया गया है. वहीं, FY25-27 के लिए सेल्स वॉल्यूम के लक्ष्य को 7.15 GW पर बरकरार रखा है. ऑर्डर बैकलॉग 5.1GW का बना हुआ है. FY27 तक मार्केट शेयर 35-40% पर पहुंचने की उम्मीद है.
About Suzlon Energy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Suzlon Energy रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जो मुख्य रूप से विंड पावर के लिए काम करती है. यह OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर है जो 2 MW औक 3 MW का विंड टरबाइन बनाती है. 5 GW से अधिक का ऑर्डर बुक है. अगले 18-24 महीनों में इस ऑर्डर का एग्जीक्यूशन किया जाएगा. 17 देशों में कंपनी का 20.8 GW का विंड एनर्जी कैपेसिटी है. 3 दशकों का कंपनी का अनुभव है. R&D काफी मजबूत है और भारत के अलावा जर्मनी, डेनमार्क, नीदरलैंड्स में रिसर्च सेंटर्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:47 AM IST