वेडिंग सीजन का दिख गया असर, ताबड़तोड़ चढ़े सोने-चांदी के भाव; MCX पर Gold 75,400 के ऊपर
Gold Price Today, 19th November: शादियों का सीजन आते ही सर्राफा बाजार में खरीदारी बढ़ने से बुलियंस की कीमतें एक बार फिर से चढ़ गई हैं. वायदा बाजार में भी अच्छी तेजी दिखाई दे रही है, लेकिन इसके पीछे डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आना है.
Gold Price Today, 19th November: सोने-चांदी के दामों में पिछले हफ्ते की सुस्ती के बाद अब फिर से तेजी दिखाई देने लगी है. शादियों का सीजन आते ही सर्राफा बाजार में खरीदारी बढ़ने से बुलियंस की कीमतें एक बार फिर से चढ़ गई हैं. वायदा बाजार में भी अच्छी तेजी दिखाई दे रही है, लेकिन इसके पीछे डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आना है.
डॉलर इंडेक्स की तेजी थमने से कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 40 डॉलर की छलांग लगाकर 2615 डॉलर के पास पहुंचा था तो चांदी ढाई परसेंट मजबूत हुई थी. कल घरेलू वायदा बाजार में भी सोना 1000 रुपए चढ़कर 75,000 के ऊपर, तो चांदी 2000 रुपए की तेजी के साथ 90,500 के पास बंद हुई थी.
दो दिनों में सोने की कीमतों में हजार रुपए से ज्यादा की तेजी आ गई है . MCX पर भाव 75 हजार के ऊपर ट्रेड हो रहा है. सोने-चांदी की चमक बढ़ी है. आज लगातार दूसरे दिन कीमतों में तेजी दर्ज हो रही है. पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद दमदार रिकवरी आई है. MCX पर चांदी 91,000 के ऊपर गई थी. डॉलर में सुस्ती से सोने-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है, साथ ही रूस-यूक्रेन से भी कीमतों में तेजी का रुझान आया है.
सर्राफा बाजार में कितनी बढ़ी सोने-चांदी की कीमत?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के साथ साथ आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की चालू शादी-विवाह के मौसम के लिए लिवाली बढ़ने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौटी. स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बृहस्पतिवार को सोना 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी 1,810 रुपये चढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि बृहस्पतिवार को इसका भाव 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये उछलकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की शादी-ब्याह के मौसम की मांग के अलावा सोने के मजबूत वैश्विक रुख ने कीमती धातुओं की कीमतों पर असर डाला.
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:42 AM IST