इन 4 सरकारी बैंकों में हिस्सा बेचने की तैयारी में सरकार! जल्दी आ सकता है OFS
PSU OFS: सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सरकारी बैंकों का ऑफर फॉर सेल लाने की तैयारी हो रही है. सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का भी OFS आएगा.
PSU OFS: जल्द ही सरकार की ओर से सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि PSU बैंकों के OFS की तैयारी है. New India Assurance का भी OFS आ सकता है.
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सरकारी बैंकों का ऑफर फॉर सेल लाने की तैयारी हो रही है. सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का भी OFS आएगा. सरकार की 4 PSU बैंकों का OFS लाने की तैयारी है, जिसमें UCO Bank, IOB का OFs लाने पर फोकस है. साथ ही Central Bank और Punjab & Sind के OFS भी आ सकते हैं.
जानकारी मिली है किनिवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग DIPAM ने ड्राफ्ट कैबिनेट नोट पर राय मांगी है. New India Assurance में OFS के जरिए हिस्सा कम करने की योजना है. सरकार का डेडलाइन से पहले बैंकों में हिस्सा कम करने पर फोकस है. सरकार के पास मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के लिए 2026 तक का समय है.
PSU बैंकों में सरकार का कितना हिस्सा है? (Government Holding in PSU Banks)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Punjab & Sindh Bank में सरकार का 98.25% हिस्सा है. Central Bank में 93.08% हिस्सा, UCO Bank में 95.39% हिस्सा और IOB में सरकार का 96.83 हिस्सा है. वहीं, PSU इंश्योरेंस कंपनी New India Assurance में करीब 86% हिस्सा है.
01:19 PM IST