Adani Group Stocks से मचा बाजार में हाहाकार, इन PSU Bank Stocks पर दिखा डायरेक्ट असर
Adani Group Stocks Crash: अडानी ग्रुप के साथ गुरुवार को स्टॉक मार्केट में SBI, PNB, Bank of Baroda सहित कुछ बैंकों के स्टॉक्स बुरी तरह से टूटे हैं.
Adani Group Stocks Crash: गुरुवार का दिन अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का दोषी पाया है. अडानी ने रिश्वत देने का ये वादा भारतीय अधिकारियों से किया था. फेडरल कोर्ट ने अडानी समेत कुल 7 लोगों पर यह आरोप लगाया है. खबर के आने के साथ ही अडानी ग्रुप के स्टॉक्स गुरुवार को शेयर मार्केट में धड़ाम हो गए. अडानी ग्रुप की इस खबर ने कई सरकारी बैंकों और NBFC को भी अपने चपेट में ले लिया है. SBI, PNB, Bank of Baroda सहित कुछ बैंकों के स्टॉक्स गुरुवार को बुरी तरह से टूटे हैं.
क्यों टूटे सरकारी बैंकों के शेयर
अडानी ग्रुप के कुल कर्ज में बैंकों और NBFC का करीब 36 फीसदी का एक्सपोजर है. बैंकों और NBFC का मिलाकर 88,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्सपोजर है. देश के 3 बड़े बैंकों (SBI, PNB, Bank of Baroda) ने सिर्फ 40000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज दे रखा है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक का भी एक्सपोजर है. वहीं, प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक, ICICI और HDFC Bank का एक्सपोजर है.
किसने दिया कितना कर्ज?
- SBI ₹27000 करोड़
- Bank of Baroda ₹5380 करोड़
- PNB ₹7000 करोड़
जमकर टूटे इन सरकारी बैंकों के शेयर
गुरुवार को अडानी ग्रुप के स्टॉक्स साथ कई सरकारी बैंकों के शेयर भी जमकर टूटे हैं. इसमें SBI, PNB, Bank of Baroda के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, एक्सिस बैंक, ICICI और HDFC Bank के शेयर में गिरावट में हैं.
11:08 AM IST