Adani Group Stocks में लगे 20% तक लोअर सर्किट, गौतम अडानी पर रिश्वत देने का आरोप
Adani Group Stocks बाजार खुलते ही धराशायी हो गए और इनमें 20% तक के लोअर सर्किट लग गए हैं. दरअसल गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगा है.
Adani Group Stocks nose dive today.
Adani Group Stocks nose dive today.
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप और गौतम अडानी, दोनों के लिए बुरी खबर है. अमेरिका के न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने कहा कि गौतम अडानी ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का वादा किया था. यह वादा भारतीय अधिकारियों से किया गया था. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने अडानी समेत कुल 7 लोगों पर यह आरोप लगाया है. बाजार खुलने से पहले यह खबर आई और बाजार जैसे ही खुला, ग्रुप के सभी स्टॉक्स धराशायी हो गए. ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है.
Adani Group Stocks धराशायी हुए
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 20% का लोअर सर्किट लगा. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज में 10% का लोअर सर्किट, अडानी ग्रीन एनर्जी में 20%, अडानी पोर्ट्स में 10%, अडानी पावर में 13%, अडानी टोटल गैस में 15%, अंबुजा सीमेंट्स में 10% का लोअर सर्किट देखा जा रहा है. इस खबर के कारण बाजार का सेंटिमेंट भी कमजोर हो गया है जो पहले से दबाव में था. निफ्टी में 230 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 23300 के नीचे फिसल गया है.
गौतम अदानी को न्यूयॉर्क कोर्ट से झटका
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2024
रिश्वत देने, गुमराह करने, फ्रॉड के आरोप
जानिए पूरी डिटेल्स @AshishZBiz से #GautamAdani #Adani #AdaniGroupStocks #AdaniGroup pic.twitter.com/zWm5Jh7mHZ
2100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का आरोप
अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कहा कि साल 2020 से 2024 के बीच एक इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने सोलर एनर्जी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का रास्ता अपनाया. गौतम अडानी पर 250 मिलियन डॉलर यानी 2100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का आरोप है. इस पूरे मामले में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी, विनीत जैन समेत 7 लोगों पर चार्ज फ्रेम किया गया है.
GQG Partners के शेयर 20% टूटे
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इस खबर के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के बडे़ शेयरहोल्डर्स में एक GQG Partners का शेयर ऑस्ट्रेलिया के बाजार में 20% टूट गए हैं. बता दें कि 2023 के हिंडनबर्ग सागा के बाद GQG Partners ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में भारी-भरकम निवेश किया था. सितंबर 2024 के आधार पर अंबुजा सीमेंट्स में 2.05%, अडानी एनर्जी में1.89%, अडानी पावर में 1.76%, अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.62%, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.45% और अडानी पोर्ट्स में 1.46% हिस्सेदारी है.
10:27 AM IST