Hindenburg के बाद Adani Group पर फूटा एक और बम, गुपचुप तरीके से अपने ही शेयर खरीदने का आरोप, स्टॉक्स टूटे
Adani Group Stocks: गौतम अडानी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) पर एक बार फिर बम फूटा है. हिंडनबर्ग के बाद ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने एक फ्रेश रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर नए आरोप लगाए हैं.
Adani Group Stocks: गौतम अडानी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) पर एक बार फिर बम फूटा है. हिंडनबर्ग के बाद ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने एक फ्रेश रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर नए आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने ही शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया. OCCRP ने इसमें अडानी ग्रुप के मॉरीशस में किए गए ट्रांजैक्शंस की डीटेल्स का भी खुलासा करने का दावा किया है. इस रिपोर्ट के बाद गुरुवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट है.
OCCRP ने ऐसे खोली पोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप कंपनियों ने 2013 से 2018 तक गुपचुप तरीके से अपने शेयरों को खरीदा था. OCCRP का दावा है कि उसने मॉरीशस के रास्ते हुए ट्रांजैक्शंस और अडानी ग्रुप के इंटरनल ईमेल्स को देखा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में सामने आया है कि कम से कम दो मामले ऐसे हैं जहां निवेशकों ने विदेशी कंपनियों के जरिए अडानी ग्रुप के शेयर खरीदे और बेचे हैं.
अडानी परिवार के साथ मिलकर खेला खेल
गुरुवार को आई OCCRP की रिपोर्ट में दो निवेशकों नसीर अली शाबान अहली और चांग चुंग-लिंग का नाम शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये लोग अडानी परिवार को लॉन्गटाइम बिजनस पार्टनर्स हैं. OCCRP ने दावा किया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चांग और अहली ने जो पैसा लगाया है वह अडानी परिवार ने दिया था, लेकिन रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट्स से साफ है कि अडानी ग्रुप में उनका निवेश अडानी परिवार के साथ सामंजस्य के साथ किया गया था.
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में आया भूचाल
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
- Adani Green Energy -3.46%
- ADANI ENT -3.06%
- ADANI PORTS - 3.1%
- ADANI POWER - 3%
- Adani Energy Solutions -2%
- Adani Total Gas -2.25%
- Adani Wilmar -2%
- ACC -1.8%
- AMBUJA CEMENTS -3.38%
- NDTV -2.17%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST