इस EV कंपनी का बड़ा कदम; विदेश में एक्सपोर्ट किया अपना इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने बेलुआ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन से मिले 1.29 बिलियन डॉलर के ऑर्डर के तहत कस्टमाइज़्ड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, ई-ट्राईक (ड्राइवर प्लस 10) को सफलतापूर्वक विकसित किया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी WardWizard Innovations & Mobility ने अपने थ्री व्हीलर का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. कंपनी को विदेशी कंपनी बेलुआ इंटरनेशनल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन से ऑर्डर मिला था, जिसके बाद कंपनी ने अपने कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, ई-ट्राइक का एक्सपोर्ट किया है. जॉय ई-बाइक ब्रांड और जॉय ई-रिक के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने बेलुआ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन से मिले 1.29 बिलियन डॉलर के ऑर्डर के तहत कस्टमाइज़्ड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, ई-ट्राईक (ड्राइवर प्लस 10) को सफलतापूर्वक विकसित किया है.
इस देश में किया एक्सपोर्ट
फिलीपीन्स में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष वाहन डिज़ाइन किया गया है, जिसे सख्त जांच के लिए डिस्पैच कर दिया गया है. ई-ट्राइक के अलावा वार्डविज़र्ड फरवरी 2025 में अपने लाइन-अप से अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को जांच के लिए फिलीपीन्स भेजेगा, इस जांच की ओर से स्थानीय बाज़ार के लिए उपयुक्तता को सुनिश्चित किया जाएगा.
फिलीपीन्स सरकार के पब्लिक यूटिलिटी व्हीकल मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम को समर्थन प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ वार्डविज़र्ड इनोवेशन ने यह कदम बढ़ाया है, जिसका उद्देश्य पुराने वाहनों को आधुनिक इलेक्ट्रिक विकल्पों से बदलना है.
फिलीपीन्स में विकास में योगदान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर यतिन गुप्ते ने कहा कि हमें खुशी है कि बेलुआ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी के तहत हमें फिलीपीन्स में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विकास में योगदान देने का अवसर मिला है. वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी में हम फिलीपीन्स के बाज़ार के लिए सही प्रोडक्ट्स के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं और प्रोडक्ट के विकास एवं निर्माण के सभी चरणों को समय पर पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
इस विकास के लिए वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स तथा आरपी कनेक्ट द्वारा समर्थित फिलीपीन्स की प्रमुख फुल-सर्विस बिज़नेस इंटीग्रेशन एवं ईपीसी फर्म के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस साझेदारी का उद्देश्य आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से फिलीपीन्स की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बदलाव लाना है. इस साझेदारी के तहत वार्डविज़र्ड टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स तथा कमर्शियल व्हीकल सेगमेन्ट में विशेष रूप से विकसित किए गए फोर-व्हीलर्स की आपूर्ति देगा.
03:43 PM IST