फेस्टिव सीजन में खरीदें Honda की ये कॉम्पैक्ट सेडान कार, मिल रहे हैं ₹41000 तक के बेनेफिट्स
Honda Amaze Festive Season Offer: कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कार पर 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स को ऑफर किया है. इसमें कई तरह के बेनेफिट्स शामिल हैं. यानी कि अगर आप सितंबर महीने में कार को बुक करते हैं तो ये कार आपको 41000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल सकती है.
Honda Amaze पर बंपर डिस्काउंट
Honda Amaze पर बंपर डिस्काउंट
Honda Amaze Festive Season Offer: जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार (Compact Sedan Car) Honda Amaze पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कार को खरीदने के लिए ये ऑफर जारी किए हैं. बता दें कि ये ऑफर सितंबर महीने तक ही वैलिड हैं. यानी कि अभी भी आपके पास कार को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए 4 दिन बाकी हैं. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कार पर 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स को ऑफर किया है. इसमें कई तरह के बेनेफिट्स शामिल हैं. यानी कि अगर आप सितंबर महीने में कार को बुक करते हैं तो ये कार आपको 41000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल सकती है. इसमें कंपनी ने कॉरपोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स को शामिल किया है.
Honda Amaze पर ₹41000 तक का डिस्काउंट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार पर 12349 रुपए की वैल्यू के फ्री ऑफ कॉस्ट एसेसरीज़ के लिए 10000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 6000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलता है.
A 'Shaandaar' car with an attitude to mesmerise the world and robust features for a splendid experience.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) September 23, 2023
Honda Amaze.#JoJeeteHaiShaanSe
Learn more: https://t.co/f9hnCpl1KO#HondaAmaze #HondaCarsIndia #HondaCars pic.twitter.com/bFF6AE67RX
इसके अलावा कंपनी कार पर 10000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है और 10000 रुपए का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है. बता दें कि इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor से है.
Honda Amaze का प्राइस
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.09 लाख रुपए है. ये कार 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. कंपनी ने कार में 1199 सीसी i-VTec पेट्रोल इंजन दिया है, 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.
Honda Amaze के सेफ्टी फीचर्स
ये इंजन 66 पीएस की मैक्सिमम पावर और 110 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने कार में 2 फ्रंट एयरबैग्स दिए हैं. लाइट सेंसर्स के साथ ऑटोमैटिक हैडलाइट कंट्रोल मिलता है. रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. इसके अलावा EBD के साथ स्टैंडर्ड ABS भी मिलता है. वहीं कार में ECU Immobilizer System भी मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 AM IST