New Kia Seltos Booking: कस्टमर्स का जबरदस्त रिस्पांस, 1 महीने में 31716 बुकिंग
New Kia Seltos Booking Latest Update: Kia India ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने New Seltos की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी. इस मॉडल की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये है.
New Kia Seltos Booking Latest Update
New Kia Seltos Booking Latest Update
New Kia Seltos Booking Latest Update: Kia के अपडेटेड फ्लैगशिप SUV मॉडल Seltos को कस्टमर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. Kia Seltos के नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग मिली है. Kia India ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने New Seltos की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी. इस मॉडल की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये है.
Kia India के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईटो) ताए-जिन पार्क ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस आने वाले समय में सफलता की नई कहानी लिखेगी और इस खंड में बड़ा विस्तार करेगी.”
लॉन्च से अबतक 5 लाख बिक्री
Kia India ने बयान में कहा, “लगभग 55 फीसदी बुकिंग महंगे मॉडल (HTX onwards) के लिए है.” कंपनी ने कहा कि भारत में 2019 में आने के बाद से कुल मिलाकर लगभग पांच लाख सेल्टोस की बिक्री हो चुकी है. Kia को भारत में स्थापित करने का श्रेय सेल्टोस को ही जाता है.
14 जुलाई से ही शुरू है बुकिंग
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Kia ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी बेस्ट सेलिंग कार Seltos के Facelift वर्जन को लॉन्च किया था. कंपनी ने अपनी नई Kia Seltos Facelift की बुकिंग को 14 जुलाई से ही शुरू कर दिया था. इस नई कार में कंपनी ने मौजूदा कार में मिलने वाले 1.4 लीटर वाले इंजन को बदला है. नई कार में आपको 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 158 bhp की मैक्सिमम पावर और 253 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इस नई कार में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा.
कंपनी ने इस नई कार में सेफ्टी के लिहाज से कई बड़े फीचर्स दिए हैं. इस नई कार में आपको लेवल-2 ADAS फीचर मिलने वाला है. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा ESC, VSM जैसे HAC फीचर्स मिलेंगे. वहीं नई कार में ABS, BAS, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट और रियर ऑल सीट 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिल रहा है.
Kia Seltos Facelift: डिजाइन
नई सेल्टॉस में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा बंपर दिया गया है. इसके अलावा इस कार में हैडलाइट्स को रिडिजाइन किया गया है. कार में LED DRLs दिए गए हैं, जो ग्रिल तक एक्सटेंड होते हैं. नई सेल्टॉस में 18 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बैकसाइड में देखेंगे तो खासा डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. कार के बैक में L-Shaped टेललाइट्स दी गई हैं, जो LED लाइटबार से कनेक्टेड हैं. कार में LED Turn इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST