क्या आपके पास है Kia Seltos? कंपनी ने वापस बुला ली 4,358 गाड़ियां, जरूर पढ़ें ये अपडेट
Kia Seltos Recall: कंपनी ने बताया कि एक तकनीकी बदलाव के लिए कंपनी Seltos 2023 की 4358 यूनिट्स को वापस बुला रही है. सेल्टॉस के कंज्यूमर को ये अपडेट जरूर पढ़ लेना चाहिए.
Kia Seltos Recall: साउथ कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी नई सेल्टॉस (Seltos 2023) की कई सारी यूनिट्स को वापस बुलाया है. अगर आपने भी जुलाई 2023 में लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस को खरीदा था तो कंपनी का ये बड़ा अपडेट आपको जरूर पढ़ना चाहिए. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वो Kia Seltos की 4000 से ज्यादा यूनिट्स को वापस बुला रही है. कंपनी ने बताया कि एक तकनीकी बदलाव के लिए कंपनी Seltos 2023 की 4358 यूनिट्स को वापस बुला रही है. सेल्टॉस के कंज्यूमर को ये अपडेट जरूर पढ़ लेना चाहिए.
इस वजह से वापस बुलाईं 4358 Seltos
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई सेल्टॉस में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक (Electronic Fuel Pump Controller) को बदलने के लिए इन यूनिट्स को वापस बुलाया है. कंपनी ने सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट की 4,358 इकाइयों को वापस मंगाने का ऐलान किया है.
इस वेरिएंट की गाड़ियों को बुलाया वापस
दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वह 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच मैन्यूफैक्चर हुई iVT Transmission के साथ स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस मंगा रही है. बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप कंट्रोलर में खामी की संभावना को देखते वाहनों को वापस मंगाया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह आशंका है कि यह निर्दिष्ट ट्रांसमिशन संस्करण में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. कंपनी ने कहा कि उसने वाहन वापस मंगाये जाने की पहल के बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सूचित कर दिया है.
वाहन मालिकों से खुद संपर्क करेगी कंपनी
बयान के अनुसार, चूंकि कार मालिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी प्रभावित इकाइयों में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक को सक्रियता के साथ बदल रही है. कंपनी वाहन वापसी के बारे में सूचित करने के लिए सीधे संबंधित वाहन मालिकों से खुद संपर्क करेगी. किआ भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और केरेन्स की बिक्री करती है.
03:57 PM IST