Maruti Invicto, Seltos Facelift, Triumph Bike और भी बहुत कुछ, जानिए अगले हफ्ते के Launch
Upcoming Car and Bike Next Week: अगले ही हफ्ते 2 कार और 2 बाइक लॉन्च होने वाली हैं. इसमें Maruti Suzuki Invicto, Kia Seltos Facelift, Triumph Scrambler 400X, Triumph Speed 400 और Harley Davidson 440X शामिल हैं.
अगले हफ्ते लॉन्च होंगी ये कार और बाइक
अगले हफ्ते लॉन्च होंगी ये कार और बाइक
Upcoming Car and Bike Next Week: जुलाई का महीना कार और बाइक बाजार के काफी धांसू होने वाला है. जुलाई के महीने में कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली हैं. इसमें Maruti Suzuki की Invicto से लेकर Kia Seltos Facelift और Hyudain की मोस्ट अवेटेड कार Exter शामिल है. लेकिन ठीक अगले ही हफ्ते 2 कार और 2 बाइक लॉन्च होने वाली हैं. इसमें Maruti Suzuki Invicto, Kia Seltos Facelift, Triumph Scrambler 400X, Triumph Speed 400 और Harley Davidson 440X शामिल हैं.
Maruti Suzuki Invicto
घरेलू कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Maruti अपनी थ्री-रो सेगमेंट में प्रीमियम कार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी Maruti Invicto को 5 जुलाई को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी प्रीमियम कार का टीज़र भी किया था. टीजर में पता चला कि इस कार की फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) दी जाएंगी. इसके अलावा टीज़र में Grille की भी झलक देखने को मिली. कार सिंगल, फुली लोडेड ट्रिम में आएगी. इस प्रीमियम कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा पैनारॉमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: SBI Scheme: सेकंड हैंड कार के लिए मिल जाएगा आसान लोन; जानिए ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस समेत पूरी डीटेल
Kia Seltos Facelift
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
4 जुलाई को कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ (KIA) अपनी दमदार और बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) Seltos Facelift को अनवील करने वाली है. फीचर्स की बात करें तो Kia Seltos Facelift के ग्रिल में री-डिजाइन देखने को मिल सकता है. ये मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा बड़ा हो सकता है. इसके अलावा नए हैडलैम्प्स दिए जाएंगे, जो LED DRL के साथ आएंगे. बंपर में नए फॉग लैम्प हाउसिंग देखने को मिल सकती है. इसके अलावा ADAS लिखा हो सकता है.
Tail Lights में भी बदलाव संभव है. इंटीरियर में बदलाव की बात करें तो कार में पेनोरॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) भी मिल सकता है. अगर इस कार में सबसे बड़ा एडिशन या बदलाव की बात करें तो वो ADAS हो सकता है. अगर कार में ADAS फीचर मिलता है तो ये कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें ADAS फीचर मिलेगा. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट भी मिल सकता है.
Triumph Scrambler 400X और Triumph Speed 400
ये दोनों ही बाइक 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी. हाल ही में कंपनी ने लंदन में इन दोनों बाइक का ग्लोबली अनवील किया था. ये दोनों ही बाइक मेड इन इंडिया हैं, क्योंकि ये बाइक Bajaj Auto के चकन प्लांट में बनेंगी. बता दें कि कंपनी ने इन दोनों की बाइक की बुकिंग कराना शुरू कर दिया है. दोनों बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 398.15 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps का मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में 13 लीटर का टैंक कैपिसिटी मिलेगी.
Harley Davidson X440
3 जुलाई को ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. ये Harley Davidson की पहली मेड इन इंडिया बाइक होगी. कंपनी ने ये बाइक Hero Motocorp के साथ मिलकर तैयार की है. इस बाइक में ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर 440 सीसी का इंजन मिलेगा. इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स मिलेंगे. कंपनी ने बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर Harley-Davidson लिखा हुआ है. बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS दिया जाएगा. फ्रंट में हैडलैम्प्स दिए हैं. फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील्स, LED टेललैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST