इन कार से Maruti Dzire का सीधा मुकाबला; क्या माइलेज में दे पाएंगी मात, जानें सबकी Fuel Efficiency
Written By: तनुजा यादव
Tue, Nov 12, 2024 05:05 PM IST
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की नई कार डिजायर (Maruti Dzire) लॉन्च हो गई है. कंपनी ने पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में इस कार को लॉन्च किया है. मारुति डिजायर में 1.2 लीटर का Z-Series इंजन दिया गया है, जो 82 एचपी की मैक्सिमम पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. मारुति की गाड़ियां अच्छा माइलेज देती हैं और ये नई डिजायर भी शानदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई है. पेट्रोल में मैनुअल वेरिएंट 24.79 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 25.71 kmpl तक का माइलेज देने का दावा करती है. लेकिन सीएनजी कार खरीदते हैं तो ग्राहकों को 33 km/kg से भी ज्यादा का माइलेज मिल सकता है. यहां हम उन कार की बात कर रहे हैं, जिनका सीधा मुकाबला Maruti Dzire 2024 से है.
1/5
Honda Amaze
2/5
Hyundai Aura
TRENDING NOW
3/5
Tata Tigor
टाटा मोटर्स की ओर से टिगौर मारुति डिजायर का सीधा कंपिटिशन है. ये कार 19-28 kmpl के बीच का माइलेज देती है. पेट्रोल वेरिएंट 19.28 kmpl तक का माइलेज दे सकती है और सीएनजी वेरिएंट 26.49 km/kg तक का माइलेज देती है. ये तीनों माइलेज ARAI की ओर से दिए गए हैं लेकिन यूजर्स के लिहाज से अलग-अलग माइलेज हो सकता है.
4/5