Suzlon निवेशकों के लिए गुड न्यूज, शेयर रॉकेट बनने के लिए तैयार! Midcap Stock पर मिला बड़ा टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Nov 21, 2024 05:05 PM IST
Suzlon Share Price: ग्रीन एनर्जी स्टॉक Suzlon Energy निवेशकों के फेवरेट स्टॉक्स में से एक है. शेयर ने अपने निवेशकों को लगातार अच्छे रिटर्न दिए हैं, हालांकि, अभी ये अपने ऑल टाइम हाई से काफी करेक्ट हो चुका है, लेकिन इसमें पिछले 4 दिनों से अपर सर्किट हिट हो रहा है. यानी कि शेयर में एक बार फिर से खरीदार लौट रहे हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स भी यहां बड़े टारगेट्स देख रहे हैं.
1/6
Stocks to BUY
मिडकैप इंडेक्स पर फंडामेंटली कई मजबूत शेयर हैं, ऐसे में इस इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी की राय आई है. SPL Midcap Stocks में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने Suzlon Energy में लॉन्ग टर्म का नजरिया लेकर चलने की सलाह दी है. इस कंपनी के शेयर में आपको आगे एक बार फिर से 82 रुपये के भाव देखने को मिल सकते हैं.
2/6
Suzlon Energy Share Price Target
सिद्धार्थ सेडानी ने Suzlon Energy में खरीदारी की राय दी है. 9-12 महीनों के लिए 82 रुपये का टारगेट प्राइस रखना है. शेयर अभी 65 रुपये के आसपास चल रहा है. मंगलवार की क्लोजिंग 62.22 रुपये के मुकाबले शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंच गया और 65.33 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 62.22 के मुकाबले एक्सपर्ट ने 31% का अपसाइड टारगेट दिया है.
TRENDING NOW
3/6
Suzlon Energy
4/6
Suzlon Order Book
5/6
Short Term- KIMS
मिडकैप इंडेक्स से सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म पिक चुना है- KIMS. 610 का टारगेट प्राइस रखना है. शीर्ष हॉस्पिटल चेन है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में बड़ा बिजनेस है. अभी इनके पास 4,000 बेड्स और 12 हॉस्पिटल है. रिटर्न ऑन इक्विटी 19% है. कंपनी केरल में विस्तार कर रही है. 3,000 बेड्स केरल में और नासिक और वाइजैग में भी कंपनी बेड्स बढ़ा रही है.
6/6