Investment Tips: इन 5 बातों पर गौर किए बिना अगर निवेश किया पैसा तो करा लेंगे तगड़ा नुकसान
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Nov 21, 2024 01:10 PM IST
अगर अपने भविष्य को सिक्योर करना है तो उसके लिए निवेश करना होगा. लेकिन आपका निवेश आपका कितना मुनाफा कराएगा, ये आपके इन्वेस्टमेंट की समझ पर निर्भर करता है. अगर आप किसी की बातों में आकर कहीं भी निवेश कर देते हैं तो अपना तगड़ा नुकसान करवा सकते हैं. यहां जानिए वो 5 बातें जिन पर निवेश करने से पहले गौर करना बहुत जरूरी है.
1/5
पहले समझें कि किस मकसद से कर रहे हैं निवेश
आप निवेश किस मकसद से करना चाहते हैं, पहले इस बारे में खुद से सवाल करें. अगर आपको लगता है कि आपको निवेशित रकम की कभी भी जरूरत पड़ सकती है, तो आप RD, Debt Fund वगैरह में निवेश कर सकते हैं और शॉर्ट पीरियड में उस पर ब्याज का फायदा ले सकते हैं. एकमुश्त पैसा है तो जरूरत के हिसाब से 1, 2 या 3 साल के लिए उसको फिक्स्ड डिपॉजिट में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं.
2/5
निवेश करने से पहले लॉक-इन पीरियड जरूर देखें
कई सेविंग स्कीम लॉक इन पीरियड के साथ आती हैं. इस पीरियड में आप रकम निकासी नहीं कर सकते और अगर करते हैं तो आपको पेनल्टी देनी होती है. इसलिए ये दिमाग में रखिए कि आपको कितने समय के लिए निवेश करना है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जहां निवेश कर रहे हैं उसमें लॉक इन पीरियड तो नहीं हैं और अगर है तो कितना है.
TRENDING NOW
3/5
कितना रिस्क ले सकते हैं, इसका आकलन करें
4/5
जिस जगह निवेश कर रहे हैं, उस स्कीम की जानकारी लें
5/5