Kia Seltos, Sonet और Carens में मेन्टेनेंस कॉस्ट सबसे कम, रिसर्च रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए मैंटेनेंस खर्च में क्रमशः 21% और 26% अफोर्डेबल है. इसके अलावा डीजल सेगमेंट में भी कैरेंस फ्यूल इफीशिएंट है.
Kia
Kia
Kia के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल - सेल्टॉस (Seltos) और कैरेंस (Carens) डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में इस सेगमेंट के सबसे कम मैंटेनेंस खर्च की ऑफर करते हैं. कंसल्टिंग फर्म फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, Kia Carens फैमिली मूवर सेगमेंट में फ्रंटरनर के रूप में उभरी है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए मैंटेनेंस खर्च में क्रमशः 21% और 26% अफोर्डेबल है. इसके अलावा, डीजल सेगमेंट में भी कैरेंस फ्यूल इफीशिएंट है.
रिचर्स रिपोर्ट के मुताबिक, किआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला इनोवेशन, सेल्टॉस, पेट्रोल वेरिएंट के लिए मैंटेनेंस खर्च भी सबसे कम है. यह इंडस्ट्री की औसत लागत से मिनिमम 17% की सेविंग्स करता है. इसके अलावा, डीजल वेरिएंट अन्य सेगमेंट लीडर के साथ सबसे कम मैंटेनेंस खर्च साझा करते हैं.
रिचर्स रिपोर्ट के मुताबिक, ओनरशिप की कुल लागत (TCO) के संदर्भ में, सेल्टॉस सेगमेंट के टॉप परफॉर्मर के करीब है. जो अपने डीजल वेरिएंट के लिए दूसरा सबसे अच्छा टीसीओ और अपने पेट्रोल वेरिएंट के लिए तीसरा सबसे अच्छा टीसीओ देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिसर्च फर्म ने दिसंबर 2023 में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सोनेट का मैंटेनेंस खर्च सबसे अच्छा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनेट के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का मैंटेनेंस कॉस्ट सेगमेंट के औसत से क्रमशः 16% और 14% कम है.
12:16 PM IST