KIA Carnival Limousine और EV9 में क्या-क्या मिलेगा; इस दिन होगा खुलासा, जानें संभावित कीमत
ये दोनों ही कार 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगी. कंपनी ने डेट कंफर्म कर दी है. 3 अक्टूबर को ही इन दोनों कार को लॉन्च किया जाएगा. ये कार प्रीमियम सेगमेंट में पेश होगी.
साउथ कोरियाई कंपनी Kia India अक्टूबर में दो प्रीमियम कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. Kia India की नई Carnival Limousine और EV9 को लॉन्च किया जाएगा. ये दोनों ही कार 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगी. कंपनी ने डेट कंफर्म कर दी है. 3 अक्टूबर को ही इन दोनों कार को लॉन्च किया जाएगा. ये कार प्रीमियम सेगमेंट में पेश होगी. वैसे तो ग्लोबल बाजार में ये दोनों कार पहले से मौजूद हैं लेकिन इंडिया में अब आ रही है. बीते साल कंपनी ने भारत में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इन दोनों कार को पेश किया था. 3 अक्टूबर को कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर का खुलासा होगा और कीमत का भी पता चलेगा. हालांकि कंपनी ने कार के कुछ फीचर्स की जानकारी पहले से दी दी हुई है.
Kia Carnival Limousine में क्या होगा खास?
ये कार कंपनी की प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में आती है. पहले से ही मार्केट में Kia Carnival मौजूद है और अब कंपनी इसके चौथे जनरेशन को लॉन्च कर रही है. 3 अक्टूबर को कंपनी Kia Carnival Limousine को लॉन्च करेगी. ये कार कंपनी की मल्टी पर्पज व्हीकल कैटेगरी में आएगी.
On October 3rd, 2024, at 12 Noon, join us for the India debut of the Kia EV9 and the new Carnival Limousine. Experience the fusion of electric innovation and unmatched luxury.
— Kia India (@KiaInd) October 1, 2024
Set your reminder now!#Kia #TheKiaCarnival #TheKiaEV9 #TheNextFromKia #MovementThatInspires
कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 50 लाख रुपए हो सकती है. इस प्राइस प्वाइंट पर इस कार का कोई डायरेक्ट कंपिटिशन नहीं है लेकिन Toyota Innova Hycross Hybrid इस कार का सीधा मुकाबला हो सकता है. इस कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 200 पीएस मैक्सिमम पावर और 440 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
Kia EV9 बेहतरीन इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. इससे पहले कंपनी मार्केट में EV6 बेचती है. 3 अक्टूबर को कंपनी EV9 से पर्दा उठाएगी और इसे लॉन्च करेगी. इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ऊपर हो सकती है. ये कार भारत में CBU यानी कि कम्प्लीट बिल्ट यूनिट के साथ आएगी, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है.
रेंज की बात करें तो ग्लोबल बाजार में ये कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज देती है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में ADAS Level 2 समेत कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं. कार में 27 इंच का अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले मिल सकता है. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला BMW iX के साथ होगा.
10:56 AM IST