KIA लेकर आ रही है ब्रांड न्यू एसयूवी; नाम का किया खुलासा, बोल्ड डिजाइन समेत मिलेंगे ये फीचर्स
Kia अपनी नई कॉम्पैक्टर एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने नाम का ऐलान कर दिया है और नई कार का नाम Kia Syros होगा, जो बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी.
साउथ कोरिया की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Kia बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एक और कार लेकर आने वाली है. कंपनी ने हाल ही में 2 प्रीमियम कार को लॉन्च किया था. इसमें Kia Carnival Limousine और Kia EV9 शामिल है. अब Kia India नई कार लाने को तैयार है. कंपनी Kia 2.0 SUV के तहत नई कार लॉन्च करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये ग्लोबल स्तर पर लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इस कार के नाम का भी ऐलान कर दिया है. Kia अपनी नई कॉम्पैक्टर एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने नाम का ऐलान कर दिया है और नई कार का नाम Kia Syros होगा, जो बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी.
Kia Syros: कैसा होगा डिजाइन?
कंपनी ने अभी इस कार का नया डिजाइन पूरी तरह से नहीं शेयर किया है लेकिन कार के लॉन्च को लेकर एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो 50 सेकंड का है. इस वीडियो टीजर में कंपनी ने कार के नाम का ऐलान किया है और साथ में फ्रंट एंगल को भी दिखाया है. वीडियो में बताया गया है कि इस कार में ज्यादा स्पेस मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके अलावा इस कार का फ्रंट डिजाइन Kia Carnival और EV9 जैसा हो सकता है. कंपनी का कहना है कि ये नई कार स्टनिंग बोल्ड डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और माइथोलॉजिकल हैरिटेज के साथ आएगी. Carnival और EV9 के बाद Kia Syros, Kia 2.0 SUV में पहली एसयूवी ऑफरिंग होगी.
Kia Syros में और क्या मिलेगा?
कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस कार में बोल्ड डिजाइन, कटिंग ऐज टेक्नोलॉजी और टॉप टायर सेफ्टी मिलेगी. ये कार फ्रेश और एक्साइटिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस को डिलिवर करेगी और स्टाइलिंग चैलेंजर कन्वेंशनल एसयूवी का फील देगी. कंपनी ने बताया है कि इस कार में इनोवेटिव फीचर्स, बढ़िया परफॉर्मेंस और जबरदस्त कंफर्ट मिलेगा.
इसमें क्लास-लीडिंग सुविधा और अल्ट्रा-स्पेशियस, आरामदायक इंटीरियर शामिल है. इस घोषणा पर Kia इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO श्री ग्वांगगू ली ने कहा कि नया Kia 2.0 SUV हमारे उत्पादों में नवाचार, डिज़ाइन उत्कृष्टता और ग्राहक-केंद्रितता के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
12:57 PM IST