नए और बेहतरीन कलर के साथ पेश हुई Kia Seltos X Line, इंटीरियर-एक्सटीरियर में ये बदला
कंपनी ने Seltos X Line Trim के लिए पेश किए इस नए कलर से मौजूदा मैट ग्रेफाइट को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया है. इस कलर ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को और भी ज्यादा सुंदर कर दिया है.
Kia India ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार सेल्टॉस का एक नया कलर वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने Seltos X Line में नया कलर पेश किया है. ये नया कलर ब्लैक है और कंपनी ने Aurora black pearl में इस कार को लॉन्च किया है. इस नए कलर के बाद सेल्टॉस का ये वेरिएंट बेहद ही सुंदर और शानदार नजर आ रहा है. कंपनी ने Seltos X Line Trim के लिए पेश किए इस नए कलर से मौजूदा मैट ग्रेफाइट को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया है. इस कलर ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को और भी ज्यादा सुंदर कर दिया है. यहां जानिए कि नए कलर वाली Seltos X Line में क्या-क्या बदलाव मिलेगा.
Seltos X Line Exterior में क्या बदला
कंपनी की ओर से एक्स लाइन में जो नया कलर पेश किया गया है, उससे एक्सटीरियर पूरी तरह से बदल गया है. इसमें बॉडी कलर, फ्रंट बंपर, शार्क फिन एंटीना, स्पॉइलर, रियर बंपर, डोर हैंडल, रेडिएटर ग्रिल गार्निश, फ्रंट कैलिपर, रियर स्किड प्लेट, रुफ रैक, साइड डोर गार्निश, आउटसाइड मिरर समेत कई चीजें शामिल हैं. इसके अलावा डुअल टोन क्रिस्टल कट एलॉय व्हील्स भी ब्लैक कलर में मिल रहा है.
Interior में क्या बदला
इंटीरियर की बात करें तो इसमें इंटीरियर कलर थीम ग्रीन और ब्लैक दिया है. इसके अलावा स्पीकर ग्रिल, इंटीरियर लैम्प, सनवाइजर जैसी चीजें ब्लैक कलर में कर दी हैं. इसके अलावा सीट्स, डोर आर्मरेस्ट, कंसोल आर्मरेस्ट ग्रीन और ओरेन्ज कलर के साथ दिया है. स्टीयरिंग व्हील ब्लैक और ओरेन्ज कलर के साथ दिया है.
Kia Seltos में पावरट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर का इंजन मिलता है, जो 114 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 250 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये कार डीसीटी और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. ये गाड़ी 19.1 kmph तक का माइलेज देती है.
01:47 PM IST