Kia Sonet Facelift में मिलते हैं 10 ADAS Features; अच्छी ड्राइविंग पर मिलेंगे रिवॉर्ड्स, जानें कैसे
किआ सोनेट फेसलिफ्ट भारत में अनवील हो चुकी है. यहां जानें कार में मिलने वाले 10 ADAS फीचर और किआ इंस्पायरिंग ड्राइव प्रोग्राम के बारे में कुछ खास बातें.
Kia Sonet Facelift: प्रीमियम कार कंपनी किआ ने अपनी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) को अनवील कर दिया है. यानी जल्द ही ये गाड़ी भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आने वाली है. खास बात ये है कि ग्राहकों को कार में 10 ऑटोनॉमस फीचर वाले ADAS देखने को मिलेंगे, जिसमें फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) शामिल हैं. साथ ही 15 नए फीचर्स से लेस होने पर कंपनी की ओर से सॉनेट में कुल 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, नई सॉनेट अपने सेगमेंट में 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स पेश करने वाली पहली कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है. इसके अलावा, इसमें 10 बेस्ट-इन-सेगमेंट सुविधाएं भी दी गई हैं, जिसमें डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टन, ऑल डोर पावर विंडो वन टच ऑटो अप/डाउन और स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर शामिल है.
Kia Sonet Facelift में मिलेंगे ये 10 ADAS फीचर्स
Front Collision Warning (FCW)
Front Collision Avoidance Assist Pedestrian- (FCA-Pedestrian)
Front Collision Avoidance Assist Cyclist- (FCA-Cyclist)
Front Collision Avoidance Assist Car- (FCA-Car)
Leading Vehicle Departure Alert- (LVDA)
Lane Departure Warning- (LDW)
Lane Keep Assist- (LKA)
Lane Following Assist- (LFA)
High Beam Assist- (HBA)
Driver Attention Warning- (DAW)
अच्छी ड्राइविंग की तो बरसेंगे रिवॉर्ड्स!
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
किआ सोनेट फेसलिफ्ट के अनवील के साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 'किआ इंस्पायरिंग ड्राइव प्रोग्राम' लॉन्च किया है. इस पहल के तहत कार को अच्छी तरह से चलाने पर ग्राहकों को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि ड्राइविंग को मेशर करने के लिए कुछ बड़ी बातों पर जोर दिया जाएगा, जिसमें सीटबेल्ट का इस्तेमाल, अचानक ब्रेक लगाना और स्पीड लिमिट जैसे कई चीजे शामिल हैं. बता दें, ड्राइविंग चेक करने के बाद कंपनी एक इकोस्कोर देगी, जिसे किआ के ऑफिशियल ऐप पर रिडीम किया जा सकेगा. बाकी जानकारियों के लिए आप किआ के आधिकारिक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
06:31 PM IST