Kia Seltos Facelift का कमाल! 6 महीने में बुक हुईं 1 लाख यूनिट्स; लोगों को पसंद आ रहे ये 2 फीचर्स
Kia Seltos Facelift Bookings Cross 1 Lakh Units: कंपनी ने बीते साल जुलाई में अपनी बेस्ट सेलिंग कार Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक कंपनी की इस कार को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल चुका है.
Kia Seltos Facelift Bookings Cross 1 Lakh Units: साउथ कोरिया की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने बीते साल जुलाई में अपनी बेस्ट सेलिंग कार Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक कंपनी की इस कार को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल चुका है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार की कुल बुकिंग अबतक 1 लाख के आंकड़ें को पार कर चुकी है. कंपनी ने बताया कि ये कार बीते साल जुलाई महीने में लॉन्च हो गई थी और तब से लेकर अभी तक इस कार को कुल 1 लाख लोगों ने पसंद कर दिया है. इस कार की बुकिंग 1 लाख के पार जा चुकी है.
हर दिन 13500 मिल रही बुकिंग्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लॉन्च से लेकर अब तक हर दिन इस कार को 13500 बुकिंग्स मिल रही हैं. अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग इस कार को बुक कर चुके हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. बता दें कि सबसे पहले इस कार को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था.
कंपनी ने अभी तक भारत में 6 लाख Seltos यूनिट्स को तैयार कर लिया है. इसमें 75 फीसदी घरेलू बाजार में बेची गई हैं. साल 2023 में किआ ने कुल 1.04 लाख यूनिट्स को बेचा है. बता दें कि किआ इंडिया के लिए ये बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि मात्र 6 महीने में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस कार को पसंद किया है.
ADAS और पैनारॉमिक सनरूफ बड़ी पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Kia Seltos न्यू एज कस्टमर्स की टॉप च्वाइस में से एक है. कुल बुकिंग में 50 फीसदी लोग न्यू एज कैटेगरी से हैं. इसके अलावा 40 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो ADAS फीचर को पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा 80 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो पैनारॉमिक सनरूफ जैसे फीचर को पसंद कर रहे हैं.
इसके अलावा पेट्रोल और डीजल बुकिंग्स का रेश्यो 58:42 फीसदी है. बुकिंग्स प्रीफरेंस में प्रीमियम वेरिएंट्स की ज्यादा डिमांड है. कुल बुकिंग्स में 80 फीसदी खरीदार ऐसे हैं, जो टॉप वेरिएंट खरीदने के लिए तैयार हैं और टॉप वेरिएंट की ही बुकिंग्स कर रहे हैं.
Kia Seltos Facelift में इंजन
कंपनी की ये कार 2 पावरट्रेन के साथ आती है. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन दिया है. 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 115hp की मैक्सिमम पावर और 144nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 116hp की मैक्सिमम पावर और 250 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. जबकि डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.
11:55 AM IST