Kia ने फेस्टिव सीजन से पहले इन गाड़ियों का लॉन्च कर दिया नया वेरिएंट, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Kia Seltos, Sonet, Carens New Variant: अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन तीनों कार को अपना ऑप्शन बना सकते हैं. बता दें कि इस वेरिएंट में ग्राहकों को पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा.
Kia Seltos, Sonet, Carens New Variant: एक मिलियन घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली प्रीमियम और तेजी से आगे बढ़ रही कार निर्माता कंपनी Kia India ने अपने परिचालन के 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल सेल्टोस, सोनेट, और कैरेंस के ग्रैविटी वैरिएंट को लॉन्च किया. ये नए ट्रिम्स Kia India के प्रोडक्ट्स के प्रीमियम महत्व को बढ़ाते हैं, जिससे भारतीय बाजार में ब्रांड की स्थिति और मजबूत होती है. अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन तीनों कार को अपना ऑप्शन बना सकते हैं. बता दें कि इस वेरिएंट में ग्राहकों को पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा.
Seltos Gravity
ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ Kia Seltos अब प्रभावशाली 24 वैरिएंट को पेश कर रहा है. नए लॉन्च किए गए ग्रैविटी वैरिएंट में पेट्रोल G1.5 ग्रेविटी IVT, पेट्रोल G1.5 ग्रैविटी MT और डीजल 1.5L CRDi VGT ग्रैविटी 6MT शामिल हैं. सेल्टोस ग्रैविटी ट्रिम में प्रीमियम अपग्रेड की सीरीज है, जिसमें डैश कैम, 10.25 डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, ड्राइवर और पास बैठे दोनों यात्रियों के लिए हवादार सीटें, बीओएसई स्पीकर सिस्टम और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) शामिल हैं.
ग्रैविटी ट्रिम में 17 इंच के मशीन्ड व्हील, चमकदार ब्लैक रियर स्पॉइलर, बॉडी-कलर्ड दरवाजे के हैंडल और एक विशेष ग्रैविटी एम्ब्लेम शामिल है. तीन शानदार रंगों-ग्लेशियल व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल में उपलब्ध, ग्रैविटी ट्रिम को लोकप्रिय एचटीएक्स ट्रिम के ऊपर रखा गया है, जिसमें अधिक शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं जो अपने सेगमेंट में सेल्टोस के आकर्षण को और बढ़ाते हैं.
Sonet Gravity
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kia Sonet की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, सोनेट में अब ग्रैविटी ट्रिम का फीचर्स है, जो सभी तीन पावरट्रेन: G1.2 (5MT), G1.0T (6iMT), और D1.5 (6MT) में उपलब्ध है। HTK+ ट्रिम के ऊपर स्थित, सोनेट ग्रैविटी ट्रिम पर्ल व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और मैट ग्रेफाइट में पेश किया गया है. यह नेवी स्टिचिंग के साथ इंडिगो पेरा सीट्स, एक टीजीएस लेदर नॉब, स्पॉइलर और आर16 अलॉय व्हील्स जैसे स्टाइलिश एडिशन के साथ मौजूद है.
अतिरिक्त फीचर्स में एक वायरलेस फोन चार्जर, डैश कैम, फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीटें, रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट और ग्रैविटी एमब्लेम शामिल हैं. ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ, सोनेट लाइनअप अब 22 वैरिएंट तक विस्तारित हो गया है, जिससे सेगमेंट में अग्रणी उत्पाद के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हो गई है.
Carens Gravity
कैरेंस ग्रैविटी ट्रिम एक डैश कैम, सनरूफ जैसी प्रीमियम फीचर से लैस है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के बीच एक पसंदीदा फीचर है. साथ ही यह आर्टिफिशिअल ब्लैक लेदर सीटों, एक डी-कट लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट डोर सेंटर ट्रिम्स और आर्मरेस्ट, एलईडी मैप और रूम लैंप, और ग्रैविटी एमब्लेम जैसे फीचर के साथ आता है. प्रीमियम (ओ) ट्रिम के ऊपर मौजूद यह नया वैरिएंट ग्राहकों के लिए और भी अधिक फीचर से लैस और तकनीक से भरपूर विकल्प को सामने रखता है. Kia India अक्टूबर महीने में अपने ग्लोबल प्रोडक्ट वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर ईवी9 और नई कार्निवल को लॉन्च करेगी. ब्रांड ने 59 महीनों के भीतर 1 मिलियन (10 लाख) गाड़ियों की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है.
04:45 PM IST