Kia India ने लॉन्च किए Seltos के 5 नए वेरिएंट, डीजल इंजन के साथ 6-MT से लैस, जानें कीमत
Kia Seltos: नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स हैं. जानें इसकी कीमत और फीचर्स.
प्रीमियम कार निर्माता किआ (Kia) ने अपने लोकप्रिय सेल्टोस मॉडल के पांच नए वेरिएंट पेश किए हैं. यह सभी वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं और डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं. इनकी कीमत 11,99,900 रुपये से 18,27,900 रुपये (एक्स-शोरूम देशभर में) है. अब सेल्टोस लाइनअप में कुल 24 वेरिएंट हैं. नए डीजल ट्रिम्स पांच ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं, जो (HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+) हैं.
Kia Seltos के फीचर
नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स (स्टैंडर्ड) और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स हैं. एसयूवी में 26.04 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी हैं.
Kia Seltos इंजन
6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा, सेल्टोस डीजल iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन), मिड-वेरिएंट में क्लचलेस तकनीक और टॉप वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ भी आता है. किआ अब सभी OEM के बीच डीजल इंजन के लिए सबसे अधिक ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है. बता दें कि सेल्टोस में 1.5 डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है.
किआ सेल्टोस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
सेल्टोस फेसलिफ्ट को जुलाई 2023 में पेश किया गया था. तब से अब तक इसकी बिक्री का आंकड़ा 65,000 यूनिट्स पर पहुंच चुका है. 2019 में इसकी एंट्री के बाद से, घरेलू और ग्लोबल बाजार में इसके 6 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जिसमें किआ इंडिया का 51% से ज्यादा का योगदान है. दरअसल, ग्लोबल लेवल पर बिक्री की जाने वाली हर 10 किआ कारों में से एक सेल्टोस है.
किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा जब ड्राइव अनुभव की बात आती है तो हम हमेशा उपभोक्ताओं को विकल्पों के साथ सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं. बहुत से ग्राहक गियर बदलने की खुशी का अनुभव करना चाहते हैं, और इसलिए, हम सच्चे उत्साही लोगों के लिए 5 सेल्टोस डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पेश कर रहे हैं. जो सड़क पर पूर्ण नियंत्रण रखना पसंद करते हैं.
05:41 PM IST