Ind Vs Pak मैच में कैसी होगी न्यूयॉर्क की पिच, गलती सुधारने के लिए ICC कर रहा है खास इंतजाम
T20 World Cup Ind Vs Pak, New York Pitch Report: टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार 09 जून को खेला जाएगा. जानिए इस मैच के लिए कैसी होगी न्यूयॉर्क की पिच.
T20 World Cup Ind Vs Pak, New York Pitch Report: टी 20 विश्व कप के रविवार को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले के साथ रोमांच और पिच को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी रहेगी. रविवार को दोनों टीमें जब टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में भिड़ेंगी तो न्यूयॉर्क को अहसास होगा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच क्या होता है. न्यूयॉर्क में ड्राप इन पिचों को लेकर चर्चा जोरों पर है. आईसीसी ने स्वीकारा है कि न्यूयॉर्क में पिचें मानकों के अनुरूप नहीं हैं और वे इस स्थल पर शेष मैचों के लिए पिचों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब अपनी गलती को सुधारने के लिए आईसीसी खास उपाय कर रहा है.
T20 World Cup Ind Vs Pak, New York Pitch Report: पिच को ढककर किया गया है समतल
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी में अत्यधिक सीम मूवमेंट और असमान उछाल के कारण यहां अब तक हुए तीन मैचों में कम स्कोर देखने को मिले हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी उठी हैं. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को कंधे में चोट लगने के कारण रिटायर होना पड़ा जबकि ऋषभ पंत को कोहनी पर चोट लगी. अब द टाइम्स के मुताबिक पिच में घास के कारण ये असमान उछाल आ रहा है. अब पिच को ढक दिया गया है और इसे समतल किया जा रहा है.
T20 World Cup Ind Vs Pak, New York Pitch Report: टीम इंडिया ने किया प्रैक्टिस सेशन
द टाइम्स के मुताबिक पिच अभी भी उस स्तर पर नहीं पहुंची है जैसा आईसीसी चाहता था लेकिन, अब ये खतरनाक नहीं है. शनिवार को रोहित , विराट कोहली और बाकियों ने तीन घंटे तक अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना किया. कोहली, पंत और सूर्यकुमार यादव सबसे पहले उतरे. उन्होंने गेंदबाजों के साथ थ्रोडाउन विशेषज्ञों का भी सामना किया. रोहित शर्मा ने थ्रोडाउन से अंगूठे में गेंद लगने के बावजूद अन्य भारतीय बल्लेबाजों के साथ नेट्स पर अभ्यास किया .
T20 World Cup Ind Vs Pak, New York Pitch Report: पाक तेज गेंदबाजों के लिए भारतीय बल्लेबाजों की खास तैयारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा और बाकी सीनियर बल्लेबाजों को बखूबी पता है कि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह से मिलने वाली चुनौती बिल्कुल अलग होगी. इसी वजह से कोचिंग स्टाफ ने यहां छह अभ्यास पिचों में से तीन को खुरदुरी करके अभ्यास किया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में विराट कोहली का दबदबा रहा है. टी20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ केवल पांच पारियों में ही 308 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी.
T20 World Cup Ind Vs Pak, India Squad: टी20 विश्वकप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
T20 World Cup Ind Vs Pak, Pakistan Squad: टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान.
09:37 PM IST