T20 वर्ल्ड कप 2024 से ICC को लगी लाखों डॉलर की चपत, नुकसान के बाद बड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा
T20 World Cup 2024:टी20 विश्वकप के अमेरिका चरण में बजट से अधिक खर्च होने का अनुमान है. आईसीसी बोर्ड कोलंबो में 19 जुलाई को होने वाली वार्षिक बैठक के दौरान इस नुकसान पर चर्चा कर सकता है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज ने संयुक्त रूप से की थी. भारत ने 17 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया. हालांकि, टी20 विश्वकप के अमेरिका चरण में बजट से अधिक खर्च होने का अनुमान है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड कोलंबो में 19 जुलाई को होने वाली वार्षिक बैठक के दौरान इस नुकसान पर चर्चा कर सकता है. वहीं, इस नुकसान के बाद आईसीसी के बड़े अधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
T20 World Cup 2024: लाखों डॉलर में हो सकता है नुकसान, क्रिस टेटली ने दिया इस्तीफा
टी20 विश्व कप की ऑडिटिंग पूरी नहीं हुई है, इसलिए नुकसान का आंकड़ा बताना मुश्किल है. दर्शकों के टिकट से प्राप्त राशि की पूरी तरह से गणना की जानी बाकी है. बोर्ड के प्रमुख सदस्यों का हालांकि मानना है कि टूर्नामेंट के अमेरिका चरण में हुआ नुकसान लाखों डॉलर में हो सकता है. यह पता चला है कि टूर्नामेंट निदेशक क्रिस टेटली ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन घटनाक्रम से अवगत सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड के 49 वर्षीय खेल प्रशासक ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस्तीफा देने का मन बना लिया था.
T20 World Cup 2024: क्रिस टेटली के प्रदर्शन से खुश नहीं है कई सदस्य
आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कई सदस्य टेटली के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि टी20 विश्व कप के अमेरिका चरण का इससे कोई लेना-देना है.’ उन्होंने कहा, ‘कम से कम तीन आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट और सभी सहयोगी देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिलने के कारण, प्रबंधन का काम निरंतर चल रहा है. ऐसा माना जाता है कि टेटली ने कुछ समय पहले ही अपना पद छोड़ने का फैसला किया था.’
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में मैच कराने को लेकर नाराज हैं आईसीसी के सदस्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों ने इस आयोजन के संचालन के लिए करीब से काम किया है, उनका मानना है कि आईसीसी वास्तव में टिकटों की बिक्री के माध्यम से अच्छी कमाई करेगी. जिस बात ने आईसीसी के प्रभावशाली सदस्यों को नाराज किया है, वह इस प्रमुख आयोजन के लिए न्यूयॉर्क शहर को एक मेजबान के तौर पर चुनना है. नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड की काफी आलोचना हुई थी और इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था.
उन्होंने कहा, ‘यह आयोजन अमेरिका में होना था और न्यूयॉर्क के अलावा अन्य शहर भी थे जहां मैचों का आयोजन किया जा सकता था. इस पर विचार क्यों नहीं किया गया?’’ उन्होंने सवाल उठाया, ‘पिच के परीक्षण के लिए कोई अभ्यास मैच क्यों नहीं खेला गया. यह पिच निश्चित रूप से शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त था.’
05:06 PM IST