Team India after T20 World Cup: चैंपियंस ने की PM Modi से खास मुलाकात, शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में लेंगे हिस्सा
भारतीय टीम एयर इंडिया की विशेष चार्टर फ्लाइट एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप से राजधानी दिल्ली में आज सुबह करीब 6.20 उतरी है. आज दिल्ली से लेकर मुंबई तक जश्न का माहौल है.
Team India Schedule: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने आज दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी. आज भारतीय टीम एयर इंडिया की विशेष चार्टर फ्लाइट एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप से सुबह करीब 6.20 बजे राजधानी दिल्ली में पहुंचे.
इसके बाद होटल आईटीसी मौर्या में कुछ समय आराम करने के बाद सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंचे. पीएम से मुलाकात हो चुकी है और अब मुंबई में जश्न की तैयारी है. भारतीय टीम मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. देखिए टीम इंडिया के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल-
VIDEO | T20 World Cup-winning Indian cricket team met PM Modi at his residence earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/MuNhVmNroD
VIDEO | #T20WorldCup winning Team India reaches Delhi airport to leave for Mumbai. The victorious team, which returned to the country on Thursday morning, will take part in an open bus road show followed by a felicitation ceremony at the Wankhede Stadium in Mumbai.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
(Full video… pic.twitter.com/kjtYEXE2WY
दिल्ली के बाद मुंबई में कार्यक्रम
पीएम से मुलाकात के बाद भी चैंपियंस का कार्यक्रम यहीं नहीं रुकेगा. उनके लिए मुंबई में भी भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं. शाम को 5 बजे से 7 बजे के करीब टी20 की विजेता टीम ओपन बस में विजय परेड में हिस्सा लेगी. उसके बाद करीब वानखेड़े स्टेडियम में करीब आधे घंटे यानी 7.30 बजे तक एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस प्रोग्राम में टीम को 125 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इसके बाद टीम होटल के लिए प्रस्थान करेगी.
ये है टीम इंडिया का आज का पूरा शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
06.00 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन
06.45 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन
09.00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम कार्यालय के लिए प्रस्थान
10.00 बजे से 12.00 बजे: पीएम आवास पर समारोह
12.00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान
12.30 बजे: आईटीसी मौर्या से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
14.00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान
16.00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन
17.00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन
17.00 बजे से 19.00 बजे: खुली बस परेड
19.00 बजे से 19.30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह
19.30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान
01:33 PM IST