T20 World Cup: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए मुंबई का ट्रैफिक डायवर्ट, वानखड़े स्टेडियम में फैंस की फ्री एंट्री
T20 World Cup 2024, Team India Arrival: टी20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया की वतन वापसी हो गई है. टीम इंडिया की दोपहर को मुंबई में विक्ट्री परेड है. इसके साथ ही टीम इंडिया का सम्मान समारोह वानखड़े स्टेडियम मुंबई में होगा. इसके लिए मुंबई में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
T20 World Cup 2024, Team India Arrival: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को भारत की टी20 विश्व कप विजय परेड के लिए वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी है. गुरुवार की सुबह राजधानी में उतरने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नाश्ते के लिए जाने से पहले, मैन इन ब्लू एक होटल में इकट्ठे हुए. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गयी। बीसीसीआई ने नरीमन पॉइंट से वानखेड़े तक 1 किमी की विजय परेड की व्यवस्था की है, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा समारोह होगा.
T20 World Cup 2024, Team India Arrival: तीन बजे से रात नौ बजे तक लागू होगी व्यवस्था
मुंबई पुलिस ने यात्रियों को विजय जुलूस के दौरान इस मार्ग से बचने की सलाह दी है क्योंकि गुरुवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,"टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 जुलाई 2024 को मरीन ड्राइव पर एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया गया है. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आज दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक यातायात व्यवस्था रहेगी.'
A grand victory parade is organised on July 4, 2024 for the Indian cricket team, winner of the T20 World Cup at Marine Drive.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 4, 2024
To avoid inconvenience to the commuters, following traffic arrangements will be in place from 3 pm to 9 pm today.#MTPTrafficUpdates pic.twitter.com/q0qYT6MQD0
T20 World Cup 2024, Team India Arrival: एयर इंडिया की चार्टेड फ्लाइट से वतन लौटी टीम इंडिया
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
तूफान बेरिल की वजह से देरी के कारण बारबाडोस में तीन दिनों तक फंसे रहने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरुवार सुबह दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा.
T20 World Cup 2024, Team India Arrival: पीएम नरेंद्र मोदी ने की खिलाड़ियों से की मुलाकात
लगातार बूंदाबादी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भारत ने शनिवार को बारबाडोस में एक रोमांचक टी20 विश्व कप फाइनल में पहली बार के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया. फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे. टी20 विश्वकप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
एजेंसी इनपुट के साथ
02:35 PM IST