सूर्यकुमार यादव की बैटिंग देख कर क्या कह रही है मीडिया और पाकिस्तानी प्लेयर्स
सूर्यकुमार की बेहतरीन पारी की विदेशी मीडिया और खासकर पाकिस्तान में खूब जमकर चर्चा हुई. पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर सूर्या की बैटिंग को लेकर बातें की.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), T20I फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज़, कमाल की फॉर्म में हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार परफॉरमेंस दिखाई. जिसके बाद से मीडिया में सूर्यकुमार के बारे में बातचीत शुरू हुई.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए 6, नवंबर के मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 61 रन बनाये थे. इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए. उनकी इस बेहतरीन पारी की विदेशी मीडिया और खासकर पाकिस्तान में खूब जमकर चर्चा हुई. पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर सूर्या की बैटिंग को लेकर बातें की.
क्या कहा पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने A स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा की लगता है सूर्या किसी और ग्रह से आये हैं. वो, और गेंदबाज़ो से काफी अलग हैं. उन्होंने जितने भी रन बनाये है सारे ही टॉप बोलिंग अटैक के खिलाफ बनाये हैं, जो की देखने लायक है.
वसीम अकरम की बातों में हां से हां मिलते हुए वकार यूनुस ने कहा की T20 में उनके खिलाफ प्लान बनाना बहुत मुश्किल हैं. बॉलर जाये तो जाये कहां ? T 20 में वैसे भी गेंदबाज़ बैकफुट पर होता है और जब कोई इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसके खिलाफ गेंदबाज़ी करना काफी मुश्किल हो जाता है.
उन्होंने ये भी कहा की "पाकिस्तानी टीम ने सूर्या के खिलाफ शार्ट पिच गेंदों की बौछार की थी, जो की उस समय काम आई. शायद सूर्या से बचने का यही एक तरीका हो सकता है".
वहीं ARY न्यूज़ से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने बातचीत में कहा की सूर्या अपने टैलेंट और शॉट पर भरोसा करते है. उन्होंने टीम में आने से पहले काफी समय तक क्रिकेट खेला है. और जिस तरह से वो खेल रहे है, वो रैंक 1 के सही हक़दार हैं. उनके शॉट खेलने का अंदाज़ काफी शानदार है, वे बॉलर को लगातार डोमिनेट करते है. उन्हें अपने शॉट्स पर भरोसा है, इसी वजह से वो इतने कामयाब है. पूर्व पाकिस्तानी आल राउंडर शाहिद अफरीदी ने शमा टीवी से बातचीत में कहा की वो हर अच्छी गेंद पर शॉट मार देते हैं, क्योंकि उन्होंने इसकी काफी ज़्यादा प्रैक्टिस की है. उनको अपना गेम पता है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके वाहिद खान ने अपने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज़ विद वाहिद में सुर्या की तारीफ करते हुए कहा की- ‘चाहे वो विराट कोहली हो, केन विल्लियम्सन हों, या बाबर आज़म हों. T20I क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाडी तो सूर्यकुमार यादव ही हैं’.
सूर्यकुमार यादव जिस तरीके की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. उनके शॉट्स की कोई भी तारीफ किये बिना रह नहीं सकता. इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर की बैकबोन है सूर्यकुमार और उम्मीद रहेगी की आगे भी वो कमाल का प्रदर्शन करते रहेंगे.
06:15 PM IST