Ind Vs Pak: छावनी में तब्दील हुआ अहमदाबाद, छह हजार पुलिस, NSG तैनात, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा का हाल
Ind Vs Pak World Cup 2023, Ahmedabad Security Update: भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 महामुकाबले से पहले अहमदाबाद छावनी में तब्दील हो गया है. जानिए क्या है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के इंतजाम.
Ind Vs Pak World Cup 2023, Ahmedabad Security Update: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के महामुकाबले को 24 घंटे से भी कम समय वक्त रह गया है. इससे पहले पूरा अहमदाबाद छावनी में तब्दील हो गया है. मैच के दौरान गुजरात में विभिन्न ईकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिये कहा गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच लेयर की सुरक्षा होगी. इससे पहले ही अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया है.
Ind Vs Pak World Cup 2023, Ahmedabad Security Update: छह हजार पुलिसकर्मी, NSG, रैपिड एक्शन फोर्स होगी तैनात
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), रैपिड एक्शन फोर्स, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पांच पहलू होंगे , स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा , यातायात और पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर और यह सुनिश्चित करना कि पूरे प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.
Ind Vs Pak World Cup 2023, Ahmedabad Security Update: आतंकवादी निरोधक दस्ता होगा तैनात
गुजरात के डीजीपी ने कहा,‘गुजरात पुलिस पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित करेगी कि क्रिकेट मैच बिना किसी बाधा के हो जाये. हमने अहमदाबाद अपराध शाखा, आतंकवाद निरोधक दस्ता और विशेष कार्यसमूह को भी तैनात किया है. मैच चूंकि 10.30 के आसपास खत्म होगा तो गुजरात पुलिस की सभी ईकाइयों का कल रात आठ बजे के बाद अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गए हैं.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम 2016 के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप मैचों से पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी थी. नो ड्रोन घोषित होने के बाद ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूट पर बैन होगा. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान आठवीं बार वनडे विश्वकप में आमने-सामने है. भारत अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 से अजेय हैं.
11:30 PM IST