World Cup 2023: IND vs Pak मैच देखने जा रहे फैंस के लिए गुड न्यूज, रहने का फ्री में जुगाड़ लेकर आया UBER, जानिए कैसे
World Cup 2023, IND vs Pak- UBER Camper: वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए जा रहे हैं और रहने का इंतजाम नहीं हो पाया है. कोई बात नहीं, UBER ने कर दिया है इसका इंतजाम.
World Cup 2023, IND vs Pak- UBER Camper: क्रिकेट के जिस महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी बस आने ही वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 14 अक्टूबर, 2023 को होने वाला है. इसके लिए टिकट का जुगाड़ लगाने के बाद फैंस को जिस एक चीज का इंतजाम करना है, वो है रहने की जगह का. इसके लिए फैंस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है, क्योंकि अहमदाबाद में सारे होटल पहले से ही भर चुके हैं, यहां तक कि लोग अस्पतालों तक में बेड बुक करवा रहे हैं. ऐसे में उबर आपके रहने के लिए एक कमाल का इंतजाम कर रही है.
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान अहमदाबाद में फैंस के रहने के लिए उबर ने UBER Camper का इंतजाम किया है, जिसके लिए आपको एक आसान से कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा.
कैसे लें उबर कैंपर कॉन्टेस्ट में हिस्सा
उबर कैंपर जीतने के लिए - UBER ने 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक एक सोशल मीडिया प्रतियोगिता शुरू की है, जहां क्रिकेट प्रशंसकों को एक तख्ती पकड़े हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट करनी होंगी, जिसमें बताया जाएगा कि वे टीम इंडिया का समर्थन करने की योजना कैसे बना रहे हैं. इसमें प्रतियोगी अपनी टीम को टैग कर सकते हैं - अधिकतम 3 दोस्तों या परिवार के सदस्यों को इसमें टैग किया जा सकता है, जो उनके साथ भारत बनाम पाकिस्ता मैच के लिए जुड़ रहे हैं. इसके अलावा @UberIndia को टैग करें. प्राप्त प्रविष्टियों में से, उबर 8 अक्टूबर को चुनिंदा भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा करेगा. प्रत्येक विजेता को उबर ऐप से ही अपने विशेष #UberCamper को आरक्षित करने का विकल्प मिलेगा और उनकी रहने की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी!
इन बातों का रखें ख्याल
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
इस प्रतियोगिता के विजेता 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एक उबर कैंपर रिजर्व कर सकेंगे और हर उबर कैंपर में 4 लोगों तक की क्षमता होगी, जिसे विजेता अपने साथ ला सकता है. इसमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है.
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए वैलिड मैच टिकट होना जरूरी है. एक विजेता अपने अधिकतम 3 दोस्तों या परिवार के सदस्यों को उबर कैंपर में अपने साथ रख सकता है - इन सदस्यों के पास एक मैच टिकट भी होना चाहिए.
- यदि कोई प्रतियोगिता विजेता मैच के लिए अकेले यात्रा कर रहा है या उसके साथ 3 से कम लोग हैं, तो वह प्रवास को दूसरों के साथ शेयर नहीं कर सकता है या प्रवास को स्थानांतरित नहीं कर सकता है या किसी और को प्रवास नहीं बेच सकता है.
- सोशल मीडिया प्रतियोगिता 4 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:00 बजे से 7 अक्टूबर 2023 को रात 11:59 बजे तक चलेगी.
- उबर कैंपर्स की संख्या सीमित है - प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर, उबर 8 अक्टूबर 2023 को विजेताओं की घोषणा करेगा.
- विजेताओं को 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच उबर कैंपर तक पहुंच मिलेगी. विजेताओं को अहमदाबाद के लिए अपने ट्रैवल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:58 PM IST