IndvsPak World Cup 2023 का खुमार फैंस की जेब पर पड़ेगा भारी, होटलों में एक लाख रुपये में एक रात की मिल रही है बुकिंग
Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के 15 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. होटल की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये तक देने को हैं तैयार.
(Source: Reuters)
)
(Source: Reuters)
Ind vs Pak World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप का ऐलान हो चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में होने वाले ODI World Cup का शेड्यूल अनाउंस कर दिया है. क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस हमेशा से उत्साहित रहते हैं. इस बार 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. जिसे देखते हुए होटलों के किराए अभी से आसमान छूने लगे हैं. कुछ होटलों ने तो किराए को 10 गुना तक बढ़ा दिया है, जिसके चलते एक रात के स्टे के लिए लोगों को एक लाख रुपये तक देना पड़ रहा है.
Ind vs Pak का क्रेज है भारी
होटल बुकिंग की अलग-अलग बेवसाइट को देखने से पता चलता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लोगों में अभी से काफी क्रेज है. होटलों की कीमतों में अभी से तेजी आ गई. होटलों की बुकिंग के दाम 10 फीसदी तक बढ़ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन बुकिंग के लिए एक लाख रुपये तक मांग रहे हैं.
अभी से फुल हो गएं कमरे
ट्रेंड देखकर पता चलता है कि कुछ होटलों के कमरे तो अभी से पूरे बुक हो गए हैं. आमतौर पर एक लग्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रुपया तक रहता है, जो 15 अक्टूबर के लिए बढ़कर 40,000 से एक लाख रुपये तक पहुंच चुका है.
कितने बढ़ गए दाम
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल (ITC Welcome Hotel) का किराया 5,699 रूपये प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71999 रूपये है. रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रूपये प्रतिदिन है, जो कि 15 अक्टूबर को 90,679 रूपये दिख रहा है. इसी तरह एसजी हाइवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिये 36180 रूपये है. साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3000 रूपये है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27233 रूपये होगा.
आईटीसी नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांचसितारा होटलों में तो उस दिन के लिये कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं. होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा कि अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की सोचेंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि अधिक दाम पर भी बुकिंग फुल रहने वाली है. मांग कम होते ही दाम भी कम हो जायेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:18 PM IST