Box Office में सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रही है Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, दूसरे शनिवार लगाई लंबी छलांग
Rocky Aur Rani Ki Premi Kahani Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगाने वाली है. फिल्म ने नौवें दिन भी डबल डिजिट में कमाई की है. जानिए फिल्म का कुल कलेक्शन.
Rocky Aur Rani Ki Premi Kahani Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तेजी से 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. फिल्म की कमाई में दूसरे शनिवार यानी नौवें दिन 75 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. नौवें दिन डबल डिजिट की कमाई हुई है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है. पहले हफ्ते फिल्म में 73.33 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
Rocky Aur Rani Ki Premi Kahani Box Office Collection Day 9: दूसरे शनिवार पहले दिन से ज्यादा कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे शनिवार को फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. नौ दिन बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कुल कमाई 91.58 करोड़ रुपए हो गई है. पहले दिन के मुकाबले नौवें दिन फिल्म ने ज्यादा कमाई की है. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे रविवार को 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन कर लेगी.
#RockyAurRaniKiiPremKahaani goes on an overdrive, witnesses superb growth [70.37%] on [second] Sat… More importantly, Day 9 is HIGHER than Day 1 [₹ 11.10 cr], a rarity in today’s times… Will hit ₹ 💯 cr mark today [Sun]… [Week 2] Fri 6.75 cr, Sat 11.50 cr. Total: ₹ 91.58… pic.twitter.com/92EWoX9xb3
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2023
Rocky Aur Rani Ki Premi Kahani Box Office Collection Day 9: नेशनल चेन्स में मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
फिल्म को तीनों नेशनल चेन्स-पीवीआर, INOX और सिनेपॉलिस में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने नेशनल चेन्स में 4.72 करोड़ रुपए और दूसरे शनिवार को 8.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. आपको बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए आने वाले दो हफ्ते बेहद अहम है. 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में ओह माय गॉड 2 और गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में अगस्त के पहले हफ्ते फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए करण जौहर ने सात साल बाद बतौर डायरेक्टर पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी अहम रोल में हैं.
02:04 PM IST