Box Office: नहीं थम रही Stree 2 की सुनामी, तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड, दूसरे वीकेंड 400 करोड़ पार
Stree 2 Box Office: स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस में सुनामी कायम है. फिल्म ने 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही स्त्री 2 ने दूसरे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Stree 2 Box Office: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने दूसरे वीकेंड इतिहास रच दिया है. स्त्री 2 ने दूसरे रविवार 400 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री ले ली है. यही नहीं, गदर, पठान जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्त्री 2 दूसरे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दूसरे वीकेंड के बाद स्त्री 2 की कुल कमाई 401 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म को स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा मिला और स्त्री 2 सिनेमा प्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई है.
Stree 2 Box Office: दूसरे रविवार किया 40.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन, मिल रही है बेहतरीन ऑक्यूपेंस
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 ने दूसरे रविवार को 40.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार फिल्म ने 19.30 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 33.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई 401.65 करोड़ रुपए हो गई है. पहले वीकेंड स्त्री 2 ने 307.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी. मल्टीप्लेक्स से सिंगल स्क्रीन तक हर जगह स्त्री 2 को बेहतरीन ऑक्यूपेंसी मिल रही है. अर्बन सेंटर और मास पॉकेट में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
BLOCKBUSTER SUNDAY - 'STREE 2' JOINS ₹ 400 CR CLUB... #Stree2 RUNS RIOT on [second] Sun... Cinemas across #India - from multiplexes to single screens - witness outstanding occupancy, driving the overall total to ₹ 400 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2024
Urban centres are performing exceptionally well, but… pic.twitter.com/eizLR4tJXi
Stree 2 Box Office: जन्माष्टमी की छुट्टी का मिलेगा फिल्म को फायदा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक वास्तव में, टियर -2 और टियर -3 बाजारों में लंबे समय के बाद इस स्तर का उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे सोमवार जन्माष्टमी की छुट्टी से इसकी संभावनाओं को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. स्त्री 2 से पहले गदर 2 ने 90.47 करोड़ रुपए, एनिमल ने 87.56 करोड़ रुपए, जवान ने 82.46 करोड़ रुपए, बहुबली 2 ने 80.75 करोड़ रुपए, दंगल ने 73.70 करोड़ रुपए, द कश्मीर फाइल्स ने 70.15 करोड़ रुपए, पठान ने 63.15 करोड़ रुपए, संजू ने 62.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
‘STREE 2’ CREATES H-I-S-T-O-R-Y: SETS NEW BENCHMARKS IN WEEKEND 2… #Stree2 has emerged as the highest-grossing #Hindi film in *Weekend 2* [Fri to Sun]... Take a look at the sensational *Weekend 2* numbers...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2024
⭐️ #Stree2: ₹ 93.85 cr
⭐️ #Gadar2: ₹ 90.47 cr
⭐️ #Animal: ₹ 87.56… pic.twitter.com/j4NPDKjLnx
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली थी. विदेश में कुल 78.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे अब तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 505 करोड़ रुपये हो गई है. 'स्त्री-2' 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है.
02:05 PM IST