Stree 2 के आगे पस्त हो गएं अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम, वीकेंड खत्म होने से पहले ही छाप डाले ₹150 करोड़
Stree 2 Box Office Collection: 6 साल बाद आई स्त्री के सीक्वेल स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. पहला वीकेंड खत्म होने के पहले ही फिल्म ने करीब 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Stree 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जवान, पठान, केजीएफ और बाहुबली जैसी फिल्मों को पटकनी देते हुए कलेक्शन का नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. करीब 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म ने पहला वीकेंड खत्म होने के पहले ही करीब 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है. अभी रविवार और सोमवार को रक्षाबंधन के त्योहार होने के कारण छुट्टियों का इसे और फायदा मिलने वाला है. वहीं, अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है.
₹150 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि Stree 2 ने शनिवार को करीब 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने रिलीज के एक दिन पहले जारी प्रीव्यू में बुधवार को 9.40 करोड़ रुपये, ओपनिंग डे गुरुवार को 55.40 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 35.30 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ अभी तक फिल्म का कुल कलेक्शन 145.80 करोड़ रुपये हो गया है.
#Stree2 REIGNS SUPREME... Emerges the UNDISPUTED LEADER at the #Boxoffice... Currently, it's the *only* #Hindi film successfully capitalizing on this extended weekend, drawing in audiences in droves.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2024
Day 3 [Sat] saw another significant surge in numbers, with metros and… pic.twitter.com/ie9TuBKVm5
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आदर्श ने बताया कि स्त्री 2 को देश के हर तबके में भरपूर पसंद किया जा रहा है. महानगरों में मल्टीप्लेक्स से लेकर अर्बन सेंटर और मास बेल्ट के सिंगल स्क्रीन पर भी फिल्म की धूम है. आगे रविवार और रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए फिल्म के कलेक्शन में तेज उछाल आने की संभावना है.
01:29 PM IST