इंट्राडे में BSE का शेयर कर सकता है कमाल, फ्यूचर्स में खरीदें; अनिल सिंघवी ने चुनें ये 2 शेयर
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बुधवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दो शेयर चुने हैं, जिनमें एक BSE में खरीदारी की राय है क्योंकि ब्रोकरेज हाउस की ओर से यहां बुलिश टारगेट आए हैं. वहीं, Shoppers Stop ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे दिए हैं, जिसके बाद इसमें खरीदारी की सलाह है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में बुधवार (15 जनवरी) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेतों के बीच कई शेयरों पर खबरों और तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते इंट्राडे कारोबार में एक्शन देखने को मिल सकता है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बुधवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दो शेयर चुने हैं, जिनमें एक BSE में खरीदारी की राय है क्योंकि ब्रोकरेज हाउस की ओर से यहां बुलिश टारगेट आए हैं. वहीं, Shoppers Stop ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे दिए हैं, जिसके बाद इसमें खरीदारी की सलाह है.
Buy BSE Futures
BSE फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 5250 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5500, 5550, 5600 का रहेगा. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने स्टॉक पर कवरेज शुरू की है और 6730 का टारगेट दिया है, जोकि इसके मौजूदा भाव से 30% का अपसाइड है. इसके पहले Jefferies की रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्होंने स्टॉक पर अपनी रेटिंग अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर होल्ड कर दिया था. उन्होंने अपने पुराने लक्ष्य को 3500 से बढ़ाकर 5250 किया है, हालांकि ये करंट मार्केट प्राइस से कम है. इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल की भी BSE पर रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्होंने टारगेट प्राइस को 6500 पर रखा है.
BUY Shoppers Stop
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए एक नतीजों वाले स्टॉक पर भी अपनी राय दी है. उन्होंने Shoppers Stop में खरीदारी की राय दी है. स्टॉपलॉस 610 पर रखना है और टारगेट प्राइस 628, 640, 650 पर रखना है. कंपनी ने मंगलवार को मजबूत नतीजे पेश किए हैं.
कंपनी का रेवेन्यू 11.4% बढ़कर 1379 करोड़ रहा है. EBITDA 13% बढ़कर 245 करोड़ रहा है. मार्जिन 17.6% से बढ़कर 17.8% पर रही है. वहीं,
PAT 37 करोड़ से 41% बढ़कर 52 करोड़ पर रही है.
09:37 AM IST